MENU

पहाड़िया मंडी से चोरी हुई ट्रक को पांडेयपुर पुलिस ने पकड़ा



 13/Jul/24

पहड़िया मंडी से मालवाहक ट्रक चोरी होने की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी थी। जिसके बाद पुलिस टीम पूरे तरह से शातिर चोरों को पकड़ने के लिये एक्टिव हो गई। जिसका सफल अनावरण, थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा ट्रक के विभिन्न पुर्जों, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, एक अदद मोबाइल फोन व 83100/- रू0 नकद के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार कर हुआ है। जिले में धोखाधड़ी/चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता सेथाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना पर मुअसं-240/24 धारा 303(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2),317(4),317(5),324(4),111 बीएनएस थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि. वाराणसी से चोरों को पकड़ लिया। पकड़े गये चोर का नाम विकास उर्फ लाले यादव पुत्र राम सुन्दर यादव निवासी ग्राम अटेसुआ थाना चोलापुर जनपद वाराणसी व  बहादुर राय पुत्र दशरथ राय निवासी ग्राम पूर्वी रौजा पो. छपरा थाना नगर थाना जिला सारण (छपरा) बिहार है। जिसको आज करीब 09.45 बजे गोइठहां मोड़ रिंग रोड के पास थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी ने गिरफ्तार किया।

अभियुक्तगण के कब्जे/ निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गयेट्रक के विभिन्न पुर्जों, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, एक अदद मोबाइल फोन व 83100/- रू0 नकद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध मेंथाना लालपुर पाण्डेयपुरपुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना दिनांक 06.07.2024 की है जब वादी मुकदमा श्री रविकांत सिंह पुत्र स्व. भगवान सिंह निवासी सा. 5/176-3B-1Z-K-1  चित्रगुप्त नगर कालोनी रमरेपुर मंडी समिति पहड़िया द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी का माल वाहक ट्रक जिसका ट्रक नं0 UP 65 DT 1177 है जिसका इंजन न. 51E63443717 व चेचिस न. MAT466422F5F07578 है प्रार्थी का ट्रक दुकान पहड़िया मण्डी के पास खाली खड़ी थी, वादी का ट्रक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त थाना लालपुर पाण्डेयपुर में पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना प्रनि राजकुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि0 वाराणसी द्वारा सम्पादित की जा रही थी।

पूछताछ के दौरान विकास उर्फ लाले यादव उपरोक्त ने बताया कि मैं और मेरे तीन साथी सोनू यादव, गणेश यादव और एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात जो सोनू यादव का साथी है दिनांक 06/07/2024 की रात को पहड़िया मण्डी से एक ट्रक जिसका नं.  UP65DT1177 की चोरी किये थे उक्त ट्रक को हम लोगों ने छपरा बिहार जाकर सामने खड़े बहादुर राय उपरोक्त को बेच दिया था। जिसकी कीमत 450000/-  थी जिसमे से उसी दिन 368000/- रुपये नगद मिला था जिसको हम चारो लोगों ने बराबर बराबर बांट लिया है। 82000/- रुपये शेष बचा था जिसे आज बहादुर राय जो आपके सामने पड़े हैं, देने आये थे कि पुलिस के लोगों ने पकड़ लिया।

अभियुक्त बहादुर राय ने पूछतांछ करने पर बताया कि मैं चोरी का मोटर वाहन कम दामो में खरीदकर उसके अलगअलग पार्ट में खोलकर कबाड़ियो के हाथ बेच देता हूं। मैंने ट्रक नं0  UP65 DT1177 को विकास उर्फ लाले यादव और उनके तीन अन्य साथियों से 450000/- रुपये में खरीदा था तथा नगद 368000/- रुपया उसी समय दे दिया था। शेष 82000 रुपया बाकी था जिसे आज विकास उर्फ लाले यादव को दिया हूं लाले यादव के पास जो अभी 82000/- रुपया बरामद हुआ है ये उसी ट्रक चोरी के पैसे है। ट्रक के पार्ट को अलग अलग करके कुछ पार्ट व इन्जन को कबाड़ियो के हाथ बेच दिया हूँ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रनि राजकुमार, उनि राम केवल यादव, प्रदीप यादव, विद्यासागर, सुरेन्द्र मौर्या, मनीष तिवारी, का. सूरज तिवारी, बलिराम प्रसाद, चालक रविन्द्र थाना लालपुर पाण्डेयपुर, कमि. वाराणसी रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4777


सबरंग