MENU

वीडीए सचिव ने धंसी सड़क का किया निरीक्षण कहा जल्‍द से जल्‍द ठीक करें सड़क नहीं तो होगी कार्यवाही



 13/Jul/24

वाराणसी में हुए बारिश के बाद सारनाथ से बरईपुर जाने वाले मार्ग पर वन विभाग गेट के सामने सड़क धंस गई। जिसके बाद उधर से आने जाने वालों को समस्‍या होने लगी। ऐसे में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा मौके पर निरक्षण किया गया। जिसके बाद कार्यदायी एजेंसी केके कंस्ट्रक्शन को नोटिस दिया तथा साथ में जवाब भी मांगा साथ ही कहा गया कि जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कठोर्रात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़क के निर्माण कार्यों की जांच रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि जहां पर सड़क धंसी है वहां नीचे सीवर और पेयजल की लाइन गई है। जिसमें हुए लीकेज के चलते वहां की मिट्टी धंस गई। क्योंकि यह सड़क अभी निर्माणाधीन है। कार्यदायी एजेंसी को हिदायत दी गई कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखते हुए सड़क निर्माण कार्य को समय से पूरा कराये। नहीं तो आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए धंसी सड़क को चलने लायक बनाने को कहा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3963


सबरंग