MENU

एपेक्स कार्डियक संस्थान ने मनाया उत्कृष्टता का एक दशक



 13/Jul/24

एपेक्स हॉस्पिटल कार्डियक इंस्टीट्यूट ने एक दशक में 30,000 से अधिक हृदय रोगियों का इलाज, 200 से अधिक हृदय सर्जरी और 7,000+ हृदय प्रक्रियाएं जैसे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, टीपीआई/पीपीआई, बीएमवी, मायोकार्डियल फ्यूजन और एआईसीडी एवं इसके अलावा 200+ सीटी कोरोनरी एंजियोग्राफी करने का जश्न मानते हुए वरिष्ठ सीटीवीएस सर्जन प्रोफेसर दमयंती अग्रवाल, हृदय सर्जन डॉ. अमित श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सूरज चतुर्वेदी और डॉ. अकदास मुमताज़, कैथ लैब, सीटीवीएस, सीसीयू, ओपीडी और डायग्नोस्टिक विभागों के समर्पित पैरामेडिक सपोर्ट स्टाफ के साथ केक काट कर अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह कार्डियक टीम को बधाई देते हुए कहा कि एपेक्स हॉस्पिटल विश्वस्तरीय कैथ लैब, कार्डियक ओटी, सीसीयू एवं एडवांस्ड डायगनोस्टिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं सदैव जीवन रक्षा और हृदय देखभाल के लिए संकल्पित हैI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6496


सबरंग