वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था में छात्रों के अंदर त्याग देश प्रेम नैतिकता जिम्मेदारी तथा सद्चरित्रता ऐसा गुण है जो मजबूत देश और समाज का निर्माण कर सकता है राजनीति से स्वार्थ को निकाल सर्वस्व समर्पण युक्त fo|kFkhZ ही इस चुनौती का सामना कर सकते हैं छात्र अलंकरण समारोह इसी उद्देश्य से प्रतिबद्ध है । यह उदगार व्यक्त किया fo|ky; के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद ने अवसर था स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल जगतगंज शाखा में छात्रों के अलंकरण समारोह का स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल जगतगंज वाराणसी में नवनियुक्त हेड बॉय कृष्णा दुबे हेड गर्ल कृतिका सिंह स्पोर्ट्स कैप्टन गुरुदत्त यादव एवं अंशिका जायसवाल कल्चरल कैप्टन देवदत्त यादव एवं नीति वर्मा नवनियुक्त चारों lnuksa के कैप्टन क्रमश- साहिल वर्मा एवं मान्यता त्रिपाठी (टैगोर हाउस) यथार्थ गुप्ता एवं अनुष्का गुप्ता (रमन हाउस) राजवीर सिंह एवं अंजिका पटेल (दयानंद हाउस) सानिध्य सिरसीवाल एवं किंजल तिवारी (विवेकानंद हाउस) को fo|ky; के प्रबंधक महोदय }kjk शैश एवं बैच लगाकर अलंकृत किया तथा उनके कर्तव्यों की शपथ दिलाकर शैक्षणिक सत्र 2024 - 25 के लिए कर्तव्य निर्वहन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ । उक्त अवसर पर fo|ky; की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना अग्रवाल }kjk कहा गया कि ऐसे अवसर fo|kfFkZ;ksa की समस्याओं को परख कर उनकी योग्यता में निखार लाने में मदद करते हैं । उक्त अवसर पर fo|ky; की को ऑर्डिनेटर श्रीमती बीना उपाध्याय सहित समस्त शिक्षक गण छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रेखा यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दीपिका यादव ने दिया।