वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वार्ड-नगवाँ थाना-रोहनिया, बच्छाव, औढ़े के अन्तर्गत बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये राजू गुप्ता,पारस गुप्ता मुनाऊ चौधरी, दीपू पटेल, सर्वेश तिवारी व अन्य द्वारा लगभग 6 बीघा छेत्रफल पर अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थीl उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग पर 10 जुलाई 2024 को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी तथा विकासकर्ता के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज किया गयाl
उपरोक्त ध्वस्तीकरण के अतिरिक्त वार्ड नगवां भागीरथ जालान द्वारा चितईपुर चुनार रोड, अवलेशपुर, गौतम नगर मोड़ से 50 मीटर आगे स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध रोड वाइडनिंग को प्रभावित करते हुए लगभग 40x80 वर्गफीट के क्षेत्रफल में बेसमेन्ट फ्लोर के सटरिंग का कार्य किये जाने पर सम्पूर्ण अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत उक्त निर्माण को सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सतत् निगरानी हेतु सौंप दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी अवर अभियंता आरके सिंह व अजय कुमार जैन मौजूद रहे।