MENU

उन्नाव सड़क हादसा मे सपा ने दुख: जताया, भाजपा सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप



 11/Jul/24

वाराणसी। 10 जुलाई को उन्नाव जिले में बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए हादसे मे मृत लोगो के प्रति सपा पार्टी ने दुख जताया है। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही व कुप्रबंधन व्यवस्था का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग ज़ोन की व्यवस्था होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में खड़ा किया जाना एवं खराब हुई गाड़ी का टोइंग सहायता न मिलना ही हादसे मे अठारह लोगो की जान गई अगर हाईवे पुलिस समय समय पर एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग की होती तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता हादसे मे मृत परिवार के लोगो को सरकार राहत कोष से तत्काल दस लाख रुपए एवं हादसे घायल लोगो को पांच लाख रूपये का आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5138


सबरंग