MENU

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की यूपीनेडा ने की समीक्षा



 09/Jul/24

प्रधानमंत्री सूर्य घर हर घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत दिनांक 9 जुलाई 2024 को अपराह्न 3.00 बजे अनुपम शुक्ला निदेशक यूपीनेडा की अध्यक्षता में वी. सी. के माध्यम से वाराणसी में कार्यरत आपूर्तिकर्ताओ हेतु आयोजित बैठक में सोलर संयंत्रो की स्थापना की प्रगति समीक्षा ली गयी I वाराणसी में लक्षित 75000 सोलर संयंत्रो के सापेक्ष चालीस हजार (40000 ) से अधिक आवेदन  के सापेक्ष 4984 उपभोक्ताओं को लाभान्वित कराया गया है I  श्री एस. डी. दूबे द्वारा बताया गया विगत 20 दिवसों में लगभग 1500 नए उपभोक्ताओ को पी. एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा गया है I उन्होंने बैठक में समस्त अपुर्तिकर्ताओ से कहा सक्षम स्तर से समन्वय स्थापित करके सभी आपूर्तिकर्ताओ को व्यवसायिक दृष्टिकोण से कार्य करने हेतु सुगम व्यवस्था को निरंतर प्रदान किया जाएगा I कतिपय कठिनाइयों को छोड़कर सामान्य रूप से सभी आपूर्तिकर्ताओ द्वारा सामूहिक रूप से पी. एम् सूर्य घर हेतु तैनात वाराणसी टीम की सराहना की गयी जिसमे प्रमुख रूप से पावर ग्रुप , डेल्सिन पावर, मार्स सोलर, हाईटेक , एवं अनन्या ग्रुप के प्रतिनिधियों क्रमशः पंकज , सी पी सिंह, रविन्द्र तिवारी एवं अभिषेक त्रिपाठी ने बताया की संतोषपूर्ण समाधान होने के कारण विगत दो से तीन सप्ताह में वाराणसी टीम का सहयोग मिलने से प्रगति में गुणात्मक सुधार आया है एवं द्रुत गति से सोलर संयंत्रो की स्थापना चल रही है I बैठक में श्री एस डी दूबे (आर. एम. आई.) यूपीनेडा वाराणसी के एस. पी. ओ. श्री शशि गुप्ता, श्री उपकारी नाथ त्रिपाठी(आर. एम. आई.) , PUVVNL नोडल अधिकारी श्री रामबाबू गौतम, आर. ई. सी. प्रतिनिधि श्री चन्द्र प्रकाश गौतम तथा अन्य सम्बद्ध कार्यकारी उपस्थित रहे I


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3320


सबरंग