MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण के अवस्थाना मद से ग्राम हाशापुर  आदि क्षेत्रों  8 हाई मास्ट का हुआ लोकार्पण



 08/Jul/24

वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवस्थाना मद से ग्राम हाशापुर  मिसिरपुर, नरउर, ककरमत्ता, छितौनी कोट, हरदतपुर,गौतम नगर कॉलोनी,अयोध्यापुर , मुड़ादेव आदि विभिन्न आठ गांवों में 44 लाख की लागत से स्थापित होने वाले 8 हाई मास्ट का विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने सोमवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सुसवाही वार्ड के गौतम नगर कॉलोनी में लोकार्पण किया। इस अवसर पर काशी विद्यापीठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, मंडल अध्यक्ष मिलन मौर्य, सभासद सुरेश पटेल गुड्डू, वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश वर्मा, सहायक अभियंता लाला सतीश कुमार सुमनफर्म ठेकेदार अजय सिंह, बम बम यादव ,परमेश कुमार शिवआश्रय विश्वकर्मा उर्फ गोलू, विभाष पाठक , रामचंदर, मंडल उपाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, धर्मेंद्र, पंकज शर्मा, मंता लाल, आलोक सिंह, संजय शर्मा, बबलू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1743


सबरंग