MENU

एपेक्स कैंसर इंस्टिट्यूट ने मनाया 13वां स्थापना दिवस



 08/Jul/24

एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट, वाराणसी की निदेशिका क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता पटेल संग रेडियशन ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता, डॉ. गौरव गोस्वामी, डॉ. सुबूही जाफ़र, सर्जिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग दीक्षित, हेमटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक मौर्या, न्यूक्लियर मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. अजय सूरज सिंह, रिहैब कन्सल्टेंट डॉ. दिबयेन्दु रॉय, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सौम्याश्री, डीएनबी रेजीडेंट्स, फीजीसीस्टस, टेक्नोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में केक काट कर अपना 13वां स्थापना दिवस मनाया। एपेक्स के पीआर हेड संजीव शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैंसर इंस्टिट्यूट की 13वर्षों की सक्सेस स्टोरी प्रस्तुत की और बताया कि पूर्वाञ्चल में एकमात्र कैंसर इलाज की सबसे आधुनिकतम तकनीक स्टीरियोटैक्टिक रेडिएशन थेरेपी को अपनाते हुए अब तक एपेक्स कैंसर संस्थान द्वारा 1.8 लाख रेडिएशन सेशन, 56 हजार कीमो सेशन, 2.5 हजार सर्जरी, 3.2 हजार ब्रेकीथेरेपी, 14 हजार पैट सीटी स्कैन, 78 हजार कैंसर रिहैब सेशन, 2.8 हजार बोन स्कैन, 3.8 हजार मेटास्टेसिस एमआरआई के साथ कैंसर का सम्पूर्ण इलाज किया जा चुका है। इसके अतरिक्त प्रोफेशनल शिक्षा के क्षेत्र में 22 रिसर्च और पब्लिकेशन सहित डीएनबी रेडियोथेरेपी एवं डिप्लोमा टेक्नीशियन पाठ्यक्रम में 42 छात्र अध्ययनरत हैं एवं 22 प्रशिक्षित हो चुके है।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8369


सबरंग