MENU

डॉ.वी.के.दीक्षित व डॉ.एस.के.सिंह अब हेरिटेज आई.एम.एस.में देखेगे मरीज



 07/Jul/24

बी.एच.यू. के ख्याति प्राप्त गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट (पेट एवं उदर रोग विशेषज्ञ) प्रोफेसर डॉ.वी.के.दीक्षित (एम.बी.बी.एस, एम.डी, डी.एम, गैस्ट्रो) बी.एच.यू. में लंबे समय तक गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष के रूप मे सेवा देने के पश्चात अवकाश प्राप्त करके अब हेरिटेज आई.एम.एस.हॉस्पिटल में मरीज देखेंगे। डॉ.दिक्षित एक्यूट और क्रोनिक पैंक्रियटाइटिस, लीवर, पैंक्रियाटिक कैंसर, बदहजमी, आंतों के कैंसर, पेप्टिक कैंसर, पित्त की थैली के कैंसर, गुदा कैंसर जैसी बीमारियों के विशेषज्ञ हैं। पेट की समस्त बीमारियों के इलाज एवं जाँच जैसे इण्डोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, सिग्मायडोस्कोपी, ईआरसीपी की सुविधा के साथ-साथ गैस्ट्रो के मरीजों को भर्ती की सुविधा भी हेरिटेज आई.एम.एस.अस्पताल में उपलब्ध है। 

प्रो.डॉ.एस.के.सिंह (एम.बी.बी.एस, एम.डी, इण्डोक्राइन) बी.एच.यू. से अवकाश प्राप्त करने के बाद अब हेरिटेज आई.एम.एस. में मरीजों को देखेंगे। डॉ. एस के सिंह, बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में एंडोक्राइनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख थे।  हेरिटेज आई.एम.एस.हॉस्पिटल में डॉ.एस.के.सिंह उन मरीजों को देखेंगे जो मधुमेह, हार्मोन असंतुलन संबंधी बीमारियों जैसे थॉयराइ, बच्चों के विकास संबंधी विकार, हड्डी के टेढ़ापन, किशोरावस्था में हार्मोनल असंतुलन, स्टेरॉयड संबंधी बीमारी, पुरूषों और महिलाओं में बांझपन, मेटाबोलिज्म संबंधी बीमारियां जैसे बोन इलेक्ट्रोलाइट, यूरिक एसिड, लिपिड मेटाबोलिज्म आदि। इसके अलावा मधुमेह रोगियों में डायबिटिक फुट के इलाज में डॉ.एस.के.सिंह को विशेषज्ञता हासिल है। डॉ.एस.के.सिंह प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से सायं 3:00बजे तक हेरिटेज आई.एम.एस. में प्रथम तल पर स्थित सुपरस्पेश्यलिटी बहिरंग विभाग में मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

दोनों विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिदिन प्रात: 9:30 बजे से सायं 3:00 बजे तक संस्थान के बहिरंग विभाग, प्रथम तल पर मरीजों को देखेंगे। अस्पताल के काउन्टर पर आकर अथवा हेल्प लाइन नंबर 7408602222 पर कॉल करके अप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2831


सबरंग