MENU

एनडीआरएफ टीम ने जैपुरिया स्कूल बाबतपुर में छात्रावास के छात्रा–छात्राओं के साथ आपदा प्रबंधन व सुरक्षा नियमों पर की चर्चा



 06/Jul/24

प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सिखाया मॉक ड्रिल

वाराणसी। भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ टीम ने सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस बाबतपुर के कैम्पस में आवासीय छात्र–छात्राओं के साथ सुरक्षा नियमों पर चर्चा की और उन्हें इसके प्रबंधन के तौर-तरीके बताए। इस अवसर पर एनडीआरएफ के 11वीं बटालियन के इंस्पेक्टर वीके तिवारी ने छात्र–छात्राओं को बताया कि यह मॉक ड्रिल स्कूली छात्र–छात्राओं आपदा की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सक्षम बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा है। इस दौरान आपदा से बचने के सभी तरीकों का प्रदर्शन स्कूली बच्चों के सामने किया गया और उनका अभ्यास कराया।

विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि जीवन में आपदाओं और कठिन परिस्थितियों का सामना करना एक बड़ी कला है। एनडीआरएफ की टीम ने हमेशा ही आपात परिस्थितियों में देश और समाज की बड़ी मदद की है। एनडीआरएफ डीआईजी मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में छात्र–छात्राओं का प्रशिक्षण एक उपयोगी पहल है।

एनडीआरएफ की इंस्पेक्टर रेखा सिंह के नेतृत्व में बचाव के दौरान उपयोग होने वाले सभी उपकरणों जैसे सही तरीके से लाइफ जैकेट पहनना, डूबते व्यक्ति को तैराक द्वारा बचाना, अंडरवॉटर ड्राइविंग, पानी के भीतर व्यक्तियों को पता लगाने का सफल प्रदर्शन किया। इस दौरान मोटर बोट, लाइफ गार्ड, लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर, रस्सी आदि का प्रदर्शन और उपयोग के तरीके भी बताए गए।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, राधिका बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व छात्रावास अधीक्षक कमल ठाकुर, विकास सिंह, विनोद, रहनुमा, संगीता ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6523


सबरंग