वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा मेला की शुरूआत कल से होगी। वाराणसी के लक्खी मेलों में शुमार रथयात्रा में तीन दिन तक लाखों लोग भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन करते हैं। ऐसे में बनारस की ट्रैफिक संभालना और भीड़ नियंत्रण करना प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है। इसी के चलते वाराणसी में चार दिन के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इसके तहत कल शाम चार बजे से भोर तक रथयात्रा की ओर वाहन नहीं जाएंगे। यह व्यवस्था चार दिनों तक लागू रहेगी।
रथयात्रा मेले में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस की ओर से सात से 10 जुलाई तक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह व्यवस्था रोजाना शाम चार बजे से भोर तीन बजे तक लागू रहेगी। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में मदद करें। एंबुलेंस और शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
रूट डायवर्जन की बात करें तो बीएचयू, भेलूपुर की तरफ से रथयात्रा की तरफ आने वाले वाहनों को कमच्छा से साईं मंदिर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वाहन आकाशवाणी होते हुए महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे।
लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले सभी वाहन गुरुबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा। ये वाहन कमच्छा तिराहा होकर गंतव्य को जाएंगे।
सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ और सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगे।
महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगे।
सिगरा चौराहा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहा के समीप कार, ऑटो, ई-रिक्शा, मोटर साइकिल, पैडल रिक्शा और सभी प्रकार के वाहन पार्क होंगे।
जिन भारी वाहनों को मंडुवाडीह तक आना है, वह नो एंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, मुड़ैला होते हुए आ सकते हैं।
जिन भारी वाहनों को सिगरा तक आना है कि वह नो एंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए आ सकते हैं।
जिन भारी वाहनों को सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर बाबतपुर जाना होगा, वह नो एंट्री खुलने के बाद सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना, पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए जा सकेंगे।
मंडुवाडीह से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए आकाशवाणी तिराहा से रथयात्रा चौराहे तक जाने पर प्रतिबंध रहेगा। सिगरा चौराहे से रथयात्रा तक जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।