MENU

जय श्री राम सेना संगठन काशी ने संगठन के उपाध्यक्ष व गौरक्षक हर्ष मिश्रा को गौ तस्करों के मृत्यु के आरोप में गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी और पुलिस अपर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन



 06/Jul/24

वाराणसीI जय श्री राम सेना संगठन काशी द्वारा 4 जुलाई 2024 गुरुवार को जिलाधिकारी वाराणसी और पुलिस अपर आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट को ज्ञापन सौंपा गयाI संगठन के उपाध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद बाहर निकलने के उपरांत मिडिया से वार्ता के दौरान बताया की बीते दिनों पूर्व 7 जून 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य मे रायपुर शाखा के जय श्री राम सेना संगठन के उपाध्यक्ष व गौरक्षक हर्ष मिश्रा को गौ तस्करों के मृत्यु के आरोप में गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन दिया गया हैI

जय श्री राम सेना संगठन काशी के अध्यक्ष रामदूत पुष्पेंद्र ने घटना से संबंधित विवरण में बताया की 7 जून को छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थानीय पुलिस को पूर्व में सूचना देकर गौ तस्करों को रोकने का प्रयास कियाI गौ तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए महानदी पुल के नीचे छलांग लगाया उसके उपरांत वे घायल हो गए गौ रक्षकों ने पुलिस के साथ सहयोग करके तस्करों को एंबुलेंस तक पहुंचायाI हालांकि की स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने वर्ग विशेष के दबाव के कारण पुलिस और मीडिया ने गौ रक्षकों को मॉबलिंचिंग का आरोप लगाकर उन्हें हिरासत में ले लियाI

जय श्री राम सेना संगठन का ये दावा है की मौके पर  मीडिया द्वारा असत्य तथ्यों पर आधारित सूचना के सार्वजनिक करने के कारण,गौरक्षकों के घर पर वर्ग विशेष द्वारा पत्थरबाजी की घटना हुईI वाराणसी में  ज्ञापन सौंपने पर जिलाधिकारी और पुलिस अपर आयुक्त ने मामले को शीघ्र ही संज्ञान में ले लिया और आश्वाशन दिया की उचित करवाई की जायेगीI

इस मौके पर जय श्री राम सेना काशी के पदाधिकारी रामदूत पुष्पेंद्र (अध्यक्ष), तरुण श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), रोमित मोदनवाल ( ट्रेजरार ) व आदर्श यादव (सोशल मीडिया प्रभारी) एवं अन्य सभी रामदूत व कार्यकर्तागण उपस्थित रहेI


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1463


सबरंग