MENU

लायंस क्लब्स की ओर से 30 डॉक्टर्स एवं 21 CA को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित



 04/Jul/24

सेवा कर दिल जीतना ही लायंस क्लब्स का मूल सिद्धांत है। अपने से कम भाग्यशाली को मदद कर जो संतोष मिलता है वह वाहे गुरु से मिलने का मार्ग बनाता है।
ये बातें लायंस क्लब्स के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह बग्गा ने गुरुबाग गुरुद्वारा में डॉक्टर्स डे और सीआए डे के अवसर पर आयोजित अभिनंदन के समय कही।
लायंस क्लब्स का नया सत्र पहली जुलाई 2024 से प्रारंभ होता है और उसी दिन धरती के भगवान डॉक्टर तथा लेखा अनुशासन के रक्षक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को वाहे गुरु के दरबार मे अभिनन्दन कर शुरुआत की गई है।
अभिनंदन के अवसर पर गुरुद्वारा में अरदास एवं सबद के साथ प्रारम्भ हुआ। उसके बाद उपस्थित लायन सदस्यों ने मत्था टेका और श्री गुरु ग्रंथ साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वाराणसी के 23 लायंस इकाइयों की ओर से 30 डॉक्टर्स एवं 21 CA को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
डॉक्टर अनुप सिंह (बी एच यू) ने सभी समान्नित चिकित्सको की ओर से आभार व्यक्त करते हुए लायंस सदस्यों को सेवा क्षेत्र में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
CA आलोक शिवा जी ने लायन सदस्यों को आश्वस्त किया कि जब भी आप सबको जरूरत होगी हम भी आपके साथ सेवा हेतु तैयार रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक लायन सुधीर भल्ला एवम् ऋषी जयसवाल ने सभी अभ्यागतों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वाराणसी में लायनवाद को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को तत्परता से सक्रिय होने को कहा।
इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष मकुंद लाल टंडन, दीपक अग्रवाल सहित वाराणसी के वरिष्ठ लायंस एवं क्लब्स के पदाधिकारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4645


सबरंग