सनबीम एकेडमी के सामने घाट शाखा में वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ तत्पश्चात विद्यालय के सचिव जगदीप मधोक, निदेशिका पूनम मधोक, सीईओ रोहन मधोक, उपनिदेशक डॉ. केके पंडा एवं प्रधानाचार्य अनुज शर्मा ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव थे। विशिष्ट अतिथियों में डीआईजी पी- सीआरपीएफ सुरेंद्र चौधरी, डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिस, वाराणसी, स्वाति श्रीवास्तव, कमांडेंट-95 बटालियन आरएस बालापुरकर, द्वितीय कमांड 95 बटालियन राजेश सिंह एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष वन मित्र अनिल सिंह रहे।
सभी अतिथियों ने पेड़ों के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। वन महोत्सव की सार्थकता के बारे में बताया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी देश का भविष्य है अतः देश को हरा भरा रखना आपका कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि आप सभी निश्चित रूप से एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प लें।
डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर स्वाति श्रीवास्तव ने कहा कि वनों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। सचिव जगदीश मधोक ने कहा कि हमें पेड़ों से जीवन मिलता है अतः इसका संरक्षण आवश्यक है। उक्त मौके पर सीईओ रोहन मधोक ने कहा कि हमारा विद्यालय सदैव वन संरक्षण एवं वृक्षारोपण हेतु सभी को जागरूक करता रहा है। उपनिदेशक डॉ. केके पंडा ने कहा कि धरती को हरा भरा रखने में आप विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्य अनुज शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे हमें जीवन देते हैं अतः उनका संरक्षण आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कियाI कार्यक्रम का संचालन संजीव झा ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से वन मित्र अनिल सिंह, प्रशासक डॉक्टर निशांत सिंह उपस्थित रहे।