MENU

आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु व विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने कम्‍पोजिट विद्यालय में वितरण की किताबें



 04/Jul/24

वाराणसी। आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु व विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव के साथ कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज में कक्षा एक और दो की पाठ्य पुस्तकें, पेंसिल, कापियां आदि भी वितरित की गई। ऐसे छात्र जो सतत रूप से विद्यालय में उपस्थित हो रहे थे एवं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया उनके अभिभावकों को भी मंत्री एवं विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की नीतियों के फलस्वरूप एवं प्रधानमंत्री के विशेष प्रयासों से कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज का कायाकल्प किया गया। यह विद्यालय उनके द्वारा स्वयं गोद लिया गया है। यह विद्यालय समस्त संसाधनों से परिपूर्ण है।यहां पर स्मार्ट क्लास, डिस्कवरी लैब एवं अन्य सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही यहां के बच्चे प्राइवेट विद्यालयों को टक्कर देते हैं।माननीय विधायक जी द्वारा बच्चों को मन में राष्ट्र प्रथम का भाव जागृत करने पर जोर दिया गया। साथ ही बच्चों को अनुशासित रहने का भी संदेश दिए। विद्यालय के अध्यापकों की सराहना करते हुए विधायक सौरभ ने बच्चों में नैतिक शिक्षा एवं संस्कार रोपने का आह्वान किया। मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि किस तरह कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करके वो सफल हुए। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए जनपद में ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति की सराहना की एवं बताया कि जनपद के 1143 विद्यालय एवं प्रदेश के समस्त विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प से संतृप्त किया जा रहा है। जिसके माध्यम से जनपद में बच्चों को विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।

मंत्री दयालु ने अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों से मन लगाकर पढ़ने को कहा और देश का भविष्य उज्जवल करने के लिए आशीर्वाद दिया। इसके साथ बच्चों को स्वयं अपने हाथों से खीर और केले का वितरण किया गया।

अतिथियों का स्वागत बीएसए वाराणसी ने किया, संचालन प्रधानाचार्या प्रीति त्रिवेदी व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि पुन्नूलाल बिन्द ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8641


सबरंग