औषधीय गुणों की खान मोटे अनाज (श्रीअन्न) की खेती को अपनाकर किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं, आवश्यकता है जागरूकता के साथ आधुनिक तकनीकों को अपनाकर श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा देने की। उक्त सलाह रोहनिया विधायक डा.सुनील पटेल ने बुधवार को क्षेत्र के कलेक्ट्री फार्म स्थित "बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र" के सभागार में आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में किसानों को दी। कृषि विभाग द्वारा आयोजित "नि:शुल्क मिनी किट बीज वितरण कार्यक्रम" में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीअन्न में सूखा सहन करने की क्षमता होने के कारण किसान भाई कम पानी में व अपेक्षाकृत कम उपजाऊ जमीन में भी इसकी खेती कर सकते हैं।इस अवसर पर विधायक डा.पटेल ने क्षेत्र के 90 किसानों को श्रीअन्न सांवा,रागी,ज्वार के साथ ही उर्द व मूंग के बीज का नि:शुल्क मिनी किट वितरित किया।
जनपद के उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने किसानों से बीज के मिनी किट का सदुपयोग करते हुए श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देने की अपील करने के साथ ही किसानों को कृषि विभाग की नवीनतम योजनाओं से अवगत कराया।
इस दौरान अश्विनी सिंह, सहायक विकास अधिकारी बालेश्वर पटेल, ललित, सुप्रिया, देवेश के साथ ही राजनारायण पटेल,मौजीराम,भईयालाल आदि किसान उपस्थित रहे।