MENU

नोटिस के बावजूद कार्य न रोकने पर किया सील



 02/Jul/24

वीडीए द्वारा वार्ड-नगवॉ के अन्तर्गत रमेश जायसवाल, आशीष अग्रवाल व आनन्द अग्रवाल वगैरह द्वारा महामना नगर कालोनी, सुन्दरपुर, वार्ड-नगवॉ, जिला-वाराणसी पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 50' x 60' के क्षेत्रफल में भूतल पर कॉलम का निर्माण कार्य किये जाने पर उक्त अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत उक्त अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध नोटिस की कार्यवाही की गई थी। नोटिस के बावजूद पक्ष द्वारा लगातार कार्य जारी रखने पर निर्माणस्थल को वीडीए द्वारा सील कर पुलिस अभिरक्षा में सतत् निगरानी रखने हेतु सौंप दिया गया है।

उक्‍त कार्यवाही में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियन्ता आरके सिंह मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5412


सबरंग