वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में भवन निर्माण एवं विकास उपविधि.2008 (यथा संशोधित) एवं रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के सम्बन्ध में वाराणसी बिल्डर्स एवं डेवलपर्स एशोसिएशन के साथ समीक्षा बैठक की गई, रामनगर, बाबतपुर सहित अन्य संयोजित स्थानों में विकास कार्य किये जाने हेतु तथा फायरब्रिगेट की सुविधा देना आदि कार्यो पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में स्वीकृत मानचित्रों के सापेक्ष ही निर्माण कार्य किए जाने का अनुरोध किया गया तथा बिल्डर्स को नगर निगम तथा पीडब्लूडी के एनओसी प्राप्त में हो रही समस्याओं पर उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया। सभी लंबित एनओसी का निष्तारण समय से किया। वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि मानचित्र सुविधा सेल (Map Facilitation Cell)' में कार्यरत कार्मिक प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे तक कार्यालय कक्ष संख्या-38 में उपस्थित हो कर विचार-विमर्श कर मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल बनाने का कार्य करेगें।
बैठक के दौरान नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रा, एआरसी ग्रुप, डिडवानिया ग्रुप आदि लोग उपस्थित रहे।