MENU

समूह क्रेडिट लिंकेज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन



 02/Jul/24

अधिक से अधिक समूह की महिलाओं को लखपति बनने व आजीविका हेतु ऋण उपलब्ध कराएं : विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी

वाराणसी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज को बढ़ावा देने हेतु सोमवार को आयुक्त ऑडिटोरियम सभागार में बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उदघाटन प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार व अग्रणी जिला प्रबंधक अविनाश अग्रवाल ने किया। कार्यशाला में प्रशिक्षण एन.आई.आर.डी. हैदराबाद से आये प्रशिक्षक अजित कुमार व एम.श्रीनिवास राव ने दिया। प्रशिक्षण का मुख्य विषय समूहों के खाता खोलने व क्रेडिट लिंकेज में लगाने वाले अभिलेख, मुद्रा लोन, बीमा, पेंशन, बीसी सखी कार्यक्रम आदि था।

प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंकर्स से आवाहन किया गया कि सभी लोग गत वर्ष की भाँती इस वर्ष भी ससमय लक्ष्य को पूर्ण करें एवं अधिक से अधिक समूह की महिलाओं को लखपति बनने, उन्हें आजीविका हेतु ऋण उपलब्ध काराएं। साथ ही  जिस दिवस महिलाओं को बैंक बुलाया जाय उसी दिवस उनका कार्य पूर्ण किया जाय का निर्देश दिया गया।जिला विकास अधिकारी द्वारा मिशन के प्रगति एवं रणनीति पर चर्चा कर महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने पर बल दिया। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा ससमय लक्ष्यों को पूर्ण कर बैंक की तरफ से होने वाली समस्या का ससमय निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया। विदित हो कि गत वर्ष में क्रेडिट लिंकेज में जनपद की प्रगति प्रदेश में पांचवें स्थान पर रही है। इस वर्ष भी त्रैमासिक लक्ष्यों को पूर्ण किया जा चुका है। गत वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों इण्डियन बैंक चोलापुर, आई.ओ.बी. भिखिपुर, केनरा बैंक बेलवाबाबा, पी.एन.बी. बड़ागावं, बड़ौदा यू.पी. बैंक चौबेपुर, बैंक ऑफ़ इण्डिया कुवार, बो.ओ.बी. बड़ागावं, यूको बैंक जगतपुर, यू.बी.आई. बरकी, सी.बी.आई. मंगारी व एस.बी.आई. चोलापुर, बैंक सखी पूनम, सोनी, मेनका, प्रीती मौर्या व मिंटा देवी तथा ब्लाक मिशन प्रबंधक मंजुलता सिंह, सोमैया खातून, रमेश राव व मृगान्शु पाठक को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह ने किया एवं जनपद की प्रगति पवार पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से साझा की। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के सैकड़ों शाखा प्रबंधक, बैंक सखियाँ, सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.), लेखा सहायक ज्योति सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप केशरवानी आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4379


सबरंग