समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52 वें जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह केक काटकर कहीं वृक्षारोपण, हवन-पूजन, रुद्राभिषेक, रक्तदान कर हर्षोल्लास के बीच जन्म दिन मनाया। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर गुड्डू के नेतृत्व मे औरंगाबाद मे अखिलेश यादव के जन्म दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को उपहार मे पेंसिल, कापी-किताब के साथ-साथ दो सौ बच्चो को शीतल पेय पदार्थ मैगों जूस वितरण किया गया। वहीं लहुरावीर स्थित आजाद पार्क मे शुभम सेठ "गोलू" के नेतृत्व मे जन्म दिन के अवसर पर 51 वृक्ष जिसमें आम, नीम, बरगद आदि के पौधे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सपाईयों ने लगाए। अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की पर्यावरण संरक्षण में जरा भी रुचि नहीं है। भाजपा केवल नफरत और बंटवारे की राजनीति में ही उलझी रहती है। भाजपा की सरकार में जल, जमीन और जंगल को तबाह कर पर्यावरण को दूषित करने का काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर गुड्डू, शुभम सेठ गोलू, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, जावेद अंसारी, राष्ट्रीय सचिव प्रभाकर यादव, दक्षिणी विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष शमीम अंसारी, लतीफ अहमद, साजिद खान, हिफाजत अली, सालीम अंसारी, अमित कुमार विक्की आदि लोग उपस्थित थे।