सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में डॉक्टर्स डे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन 1 जुलाई को डॉक्टरों के प्रति हमारा आभार और सम्मान दर्शाने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकों को समाजिक विकास में विशेष योगदान के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या सुधा सिंह के नेतृत्व में सबसे पहले छात्र-छात्राओं को चिकित्सक दिवस के इतिहास एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई। छात्रा जेसिका बिसेन ने डॉ बिधान चंद्र राय को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए चिकित्सक दिवस के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश ड़ाला।
डॉक्टर दिवस के विशेष कार्यक्रम में नन्हे मुन्नों ने नुक्कड़–नाटक व कविताएँ प्रस्तुत की। जिसमें नौनिहालों ने चिकित्सकों की वेशभुशा धारण कर फाइव सेफ्टी रुल के बारे में बताया। विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि डॉक्टर दिन-रात की परवाह नहीं करते और मरीजों की सेवा करते हैं। देश समाज के नागरिकों के लम्बे व स्वस्थ्य जीवन की दिशा में इनका योगदान अतुलनीय है।
इस समारोह में चिकित्सकों के विशिष्ट समूह के साथ पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछे और उत्तर प्राप्त किये। इस बातचीत में चिकित्सकों ने कहा कि संवेदना व सहानभूति से ही इस पेशे को गरिमा और ऊंचाईयां प्रदान की जा सकती है।
सम्मानित डॉक्टरों में डॉ. अकील अहमद, डॉ सुनीता, डॉ प्रियंका राय, डॉ ब्रह्म किशोर दुबे व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के कक्षा 6 के छात्र अश्विन उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, राधिका बजाज एवं शैक्षणिक प्रबंधक नरेंद्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।