MENU

पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं काशी क्षेत्र के कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश राय के आवास पर सुनी "मन की बात"



 30/Jun/24

पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं काशी क्षेत्र के कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि में एक बैठक में चर्चा की कि हम लोगों को प्रधानमंत्री के मन की बात किसी कार्यकर्ता के आवास पर सुनना चाहिए। उसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश राय के आवास पर कार्यकर्ताओं ने सुना, जिसमें अवधेश राय, अशोक पांडे, राजन राय, राकेश, अनिल पांडे, संदीप श्रीवास्तव, विजय खरवार व दीपक सेठ आदि लोग रहे।
तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद मोदी जी ने अपने प्रथम मन की बात का संबोधन संस्कृत के इति बिदा : से प्रारंभ किया यानी विदा होना और फिर मिलना। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने संविधान में अटूट विश्वास जताते हुए मतदान में हिस्सा लिया उसके लिए सभी लोगों को धन्यवाद। संथाल परगना के आदिवासियों की वीरता की चर्चा की ,जिन्होंने 1855 में  अंग्रेजों के विरुद्ध हथियार उठाया, जिसमें वीर शिद्धो  एवं कानू शहीद हुए। मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है । इस बार विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण विभाग विशेष अभियान चलाने जा रहा है ,एक पेड़ मां के नाम। मैं  सभी से अनुरोध करता हूं कि एक पेड़ मां के नाम लगाए एवं "# एक पेड़ मां के नाम" सोशल मीडिया पर डालें। पर्यावरण की रक्षा के लिए 60000 अमृत सरोवर भी बनाए गए हैं। केरल की आदिवासी महिलाओं की चर्चा करते हुए उनके द्वारा निर्मित छाते की चर्चा की, जिससे वहां की बहने अपनी परंपरा और संस्कृति से देश को परिचित करा रही हैं। अगले महीने पेरिस ओलंपिक शुरू होगा। ओलिंपिक खिलाड़ियों की उत्साह बढ़ाने के लिए आप भी उत्साहित होंगे। भारत के खिलाड़ियों ने पिछले ओलंपिक में 900 इंटरनेशनल कंपटीशन में हिस्सा लिया। शूटिंग में महिलाएं भी शामिल हैं। भारत के खिलाड़ी मेडल के साथ देशवासियों का दिल भी जीतेंगे। "#Cheer4Bharat" के साथ हम खिलाड़ियों का मनोबल  बढ़ावे।  अगले महीने रथ यात्रा शुरू होने जा रही है महाप्रभु जगन्नाथ की कृपा सब पर बनी रहे ऐसी मेरी शुभकामनाएं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4227


सबरंग