MENU

एपेक्स ने 15 लाख मरीजों का विश्वास जीतते हुए मनाया 38वां स्थापना दिवस



 29/Jun/24

एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एसके सिंह द्वारा निदेशक एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल, निदेशिका एवं क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता पटेल संग सुपरस्पैशलिटी विभागों कार्डियक, न्यूरो, गेस्ट्रो, यूरो, नेफ़रो, रेडिएशन, डायबीटीज़, लपरोस्कोपी, जनरल एवं प्लास्टिक सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जनरल मेडिसन, पुल्मोनरी मेडिसन, पैथोलॉजी, रेडियॉलॉजी, क्रिटिकल केयर एवं एनेस्थेसिया, कैंसर सर्जरी, हेमेटोलॉजी, मेडिकल ऑनकोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसन, फिज़िकल मेडिसन, न्यूरो एवं कैंसर रिहैब चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में केक काट कर अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया। एपेक्स के हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव के संयोजन में पीआर हेड संजीव शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए एपेक्स की 37 वर्षों की सक्सेस स्टोरी प्रस्तुत की और बताया कि अब तक एपेक्स द्वारा 15 लाख 86 हजार मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दी जा चुकी है, जिसमे 3 लाख 68 हजार भर्ती एवं 76 हजार सर्जरी, 1 लाख 80 हजार रेडिएशन सेशन शामिल हैं, इसके अतरिक्त प्रोफेशनल शिक्षा के क्षेत्र में 89 रिसर्च और पब्लिकेशन सहित 25 सुपरस्पैशिलिटीज़ में 3269 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित कर चुका है।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3393


सबरंग