MENU

                 बरेका राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक



 28/Jun/24

बनारस रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्‍वावधान में आज दिनांक 28.06.2024 को बरेका राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (बराकास) की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्‍यक्षता अजय बाकरे, महाप्रबंधक, बरेका ने की। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि बनारस ने हिंदी साहित्‍य एवं भाषा के क्षेत्र में देश का मार्गदर्शन किया। यहां के साहित्‍यकार भारतेन्‍दु हरिश्‍चन्‍द्र को हिंदी भाषा का जनक कहा जाता है। उन्‍होंने निज भाषा उन्‍नति अहै का मंत्र दिया। बरेका को उसी मंत्र को आत्‍मसात करते हुए तकनीकी क्षेत्र में हिंदी का सफल प्रयोग करके पथ प्रर्दशक बनना है। उन्‍होंने सभी अधिकारियों को पूरा कार्यालयी कार्य हिंदी में करने का निर्देश दिया साथ ही बरेका दर्पण पत्रिका में तकनीकी लेख हिंदी में लिखने का आग्रह किया।  उन्‍होंने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत का सपना हिंदी के प्रयोग से सफल होगा।

बैठक में उपस्थित प्रमुख विभागाध्‍यक्षों एवं अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित हिंदी की प्रगति रपट पर चर्चा की एवं अपने विचार प्रस्‍तुत किए। इस अवसर पर सर्वश्री सुशील कुमार श्रीवास्‍तव, प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर, सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर, रजनीश गुप्‍ता, प्रमुख मुख्‍य सामग्री प्रबंधक, नीरज वर्मा, प्रधान वित्‍त सलाहकार, विनोद कुमार शुक्‍ला, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर, जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी एवं अन्‍य विभागाध्‍यक्ष उपस्थित थे।

 इसके पूर्व उपस्थित अधिकारियों का स्‍वागत करते हुए श्री त्रिलोक कोठारी, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी ने बरेका में हो रहे हिंदी के प्रयोग और प्रगति के लिए किए जा रहे रचनात्‍मक प्रयासों से अवगत कराया। बैठक का संचालन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी ने किया।

महाप्रबंधक के साथ कर्मचारी परिषद की बैठक

एक अन्य कार्यक्रम में बरेका महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे की अध्यक्षता में संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव एवं कर्मचारी परिषद के सदस्‍य सर्वश्री अमित यादव, धर्मेद्र सिंह, संतोष यादव, मनिष सिंह, संजय कुमार, अमित कुमार की औपचारिक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कर्मचारी परिषद के अतिरिक्‍त एसटी-एससी संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के.श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी-कर्मशाला राजकुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3911


सबरंग