मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वाराणसी स्मार्ट सिटी की 32वीं बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न
27/Jun/24
आज दिनांक 26.06.2024 को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी स्मार्ट सिटी की 32वीं बोर्ड बैठक आहूत की गई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षत वर्मा, उपाध्यक्ष वा०वि०प्रा० पुलकित गर्ग, मुख्य महाप्रबंधक डॉ० डी० वासुदेवन, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) संदीप कुमार, मुख्य अभियंता अमरेन्द्र तिवारी समेत अन्यजन उपस्थित रहे।
बैठक संबंधित बिंदु निम्नवत् हैं-
- बोर्ड द्वारा सर्वप्रथम वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत गतिमान परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
- नमो घाट पर निर्माणाधीन रैंप एवं शौचालय के संदर्भ में बोर्ड द्वारा यह निर्देशित किया गया कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।
- टाउनहॉल, मैदगिन पर निर्माणाधीन मार्केट काम्प्लेक्स के संदर्भ में बोर्ड द्वारा यह निर्देशित किया गया कि जुलाई माह तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।
- 3-डी जीआईएस मैप परियोजना के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि भविष्य में 3-डी जीआईएस मैप के पीरियोडिक अपडेशन हेतु कार्यायोजना बनाई जाए।
- सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण परियोजना के संदर्भ में बोर्ड द्वारा यह निर्देशित किया गया कि एथलेटिक ट्रैक, पाथवे आदि का कार्य आगामी सप्ताह तक किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
- बोर्ड द्वारा भविष्य में वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया तथा यह कहा गया कि जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय निवासियों के सुझाव आदी को भी संकलित करते हुए परियोजनाओं के प्रस्ताव बनाया जाए।
- सड़कों के चौड़ीकरण समेत अन्य परियोजनाओं में क्षतिग्रस्त हुए कैमरा पोल, ट्रैफिक लाइट आदि में हुए व्यय को कार्यदायी संस्था से वसूले जाने हेतु विभागों को सूचित करने हेतु बोर्ड द्वारा निर्णय किया गया।