MENU

बरेका में सेवानिवृत्त हुए एवं होने वाले कर्मियों के लिए धन निवेश योजना, योग स्वास्‍थ्‍य एवं उचित जीवन शैली के लिए सेमिनार का आयोजन



 26/Jun/24

आज दिनांक 25.06.2024 को बरेका कार्मिक विभाग के तत्वावधान में सेवानिवृत्त् कर्मियों एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए धन निवेश योजना, योग स्‍वस्‍थ्‍य एवं उचित जीवन शैली के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त सेमिनार में विशेषज्ञों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को खुशहाल जीवन शैली हेतु विस्तावरपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर बरेका के सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ ही मई से जुलाई तक सेवानिवृत्त  होने वाले बरेका कर्मी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी  राज कुमार गुप्ता ने सेवानिवृत्ती  के उपरांत स्वस्थ‍ जीवन शैली, उचित धन निवेश के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बरेका परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ोदा के प्रबंधक ने सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके संचित धन निवेश के लिए लाभप्रद जानकारी दी। साथ ही साइबर फ्राउड से सावधान रहने के लिए विस्तारपूर्वक बताया एवं कहा कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्राउड होने पर शीघ्र ही अपने लोकल ब्रांच से संपर्क करें। 

इसी क्रम में योग प्रशिक्षक सरोज कुमार सिंह ने शारीरिक लाभ हेतु योग के सूक्ष्म पहलू पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सेवानिवृत्ति के उपरांत आपके पास समय पर्याप्त होंगे, शारीरिक गतिविधियां कम हो जाएगी, पैसे कम हो जाएंगे जिससे आपके जीवन में स्ट्रेस बढ जाएंगे। इस परिस्थिति से बचने के लिए योग की भूमिका अत्यंंत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। स्वस्थ  रहने के लिए आप पैदल यात्रा करें, संगीत सुने, जो भी कार्य करें एकाग्र मन से करें जो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। तदोपरांत बरेका इन्टर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री आई.सी.शर्मा ने भी रिटायर जीवन में खुशहाल रहने हेतु अपना विचार व्यक्त किये। उन्हों ने सुबह-शाम टहलनें, बच्चों-फेमली के साथ समय बितानें, खेती-बाड़ी में भी समय देनें, सामाजिक सेवा में सहयोग प्रदान करने की बात कही। इसी क्रम में बरेका चिकित्सक डॉ. सौरभ सागर ने सेवानिवृत्ती  के उपरांत स्वस्‍थ जीवन शैली के लिए बैलेंस डाइट, मौसमी फल-सब्जी, फाइबर युक्त भोज्य पदार्थ, नियमित रूटीन चेक अप, उचित आराम पर बल दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी-स्टॉ‍फ पियूष मिंज ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9331


सबरंग