MENU

आम जनमानस को सरकार की जनहित की नीतियों से जोड़ने का कार्य हुआ शुरू



 25/Jun/24

वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान कार्ड के लिए पहले आभा कार्ड बनवाना शुरू कर दिया। सरकार के द्वारा एक स्लोगन चलाया गया है "आभा बनवाओ डिजिटल हो जाओ" जिसके लिए उन्होंने सोमवार को सुड़िया स्थित व्यापार भवन में आभा कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगवाया। जहां सैकड़ो की संख्या में लोग आए और अपना आभा कार्ड बनवाएं। वर्मा ने बताया कि इसमें इलाज के लिए हर जगह रिपोर्ट्स या पर्चियां ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इससे आपका ब्लड ग्रुप बीमारी या समस्या दवाई और डॉक्टर से संबंधित सभी जानकारी मौजूद होगी, आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड जैसे लाइव रिपोर्ट नुस्खे और डायग्नोसिस दिखा सकेंगे, ऑनलाइन इलाज टेली मेडिसिन निजी डॉक्टर ई फार्मेसी और पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड जैसी सुविधाएं आपको मिल जाएगी इस कार्ड से, बीमा कंपनियों को जोड़ा गया है, जिससे आपको बीमा का भी फायदा मिलेगा। मेडिकल रिकॉर्ड को अस्पताल क्लीनिक और इंश्योरेंस कंपनी के साथ आसानी से साझा कर पाएंगे, आभा कार्ड से ही आपका आयुष्मान भारत कार्ड भी जुड़ना है जिससे आपको भारत सरकार के द्वारा स्वास्थ्य से जुड़ी हुई योजनाओं का लाभ इसी कार्ड द्वारा प्राप्त होगा, इस कार्ड के बनने के एक माह बाद आयुष्मान कार्ड भी बनेगा तथा सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिलने लगेगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी नीलेश सोनी का विशेष योगदान रहा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2415


सबरंग