वाराणसी जिला एवं महानगर के सभी बूथों पर बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
वाराणसी 23 जून। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को भाजपा जनों ने बलिदान दिवस के रुप में मनाया भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि काशी क्षेत्र के सभी संगठनात्मक 16 जिलों के 30286 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस निमित्त आयोजित बैठक में भाजपा नेताओं ने डॉ मुखर्जी के जीवन के संस्मरणों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की
इस क्रम में वाराणसी जिला एवं महानगर के 3300 से अधिक बूथों पर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्यतिथि को भाजपा जनों ने बलिदान दिवस के रुप में मनाया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा अन्तर्गत कंचनपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिले विशेष अधिकार का हमेशा विरोध किया। एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान का हमेशा विरोध किया और अपने प्राणों का बलिदान दिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया। आज जम्मू-कश्मीर का नागरिक देश की मुख्य धारा से जुड़ चुका है। आज जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक निवासी को सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है। जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित हो चुकी है। दुनिया भर से पर्यटक यहां आ रहे हैं लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है और जम्मू-कश्मीर के निवासी इस बदलाव से काफी खुश हैं।
कार्यक्रम में संजय सोनकर , प्रवीण सिंह गौतम, कर्दमेश्वर मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र केशरी, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, बिहारी पटेल, जयप्रकाश पटेल, विजय विश्वकर्मा, कुंदन कनौजिया, महेंद्र पटेल, रमेश शर्मा, रमेश विश्वकर्मा, संदीप गौंड, संजीव विश्वकर्मा, अश्वनी श्रीवास्तव, अजय विश्वकर्मा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
इस क्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कैंट विधानसभा अन्तर्गत शिवपुरवा वार्ड के बूथ संख्या 64 पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उनके कृतित्व पर चर्चा की।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व समर्पण, निष्ठा और राष्ट्रप्रेम से भरा था। उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणदायी हैं। उनके दृढ़ सिद्धांतो और चिंतन ने युवाओं को नई दिशा दिखाई। वे अगाध राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र की एकता-अखंडता के लिए समर्पित भावना के कारण सदैव चिरस्मरणीय रहेंगे। उनके आदर्शों पर चलते हुए हम समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह, आत्मा विश्वेश्वर, मधुकर चित्रांश, आलोक श्रीवास्तव, एडवोकेट अशोक कुमार, मधुप सिंह,डॉ. रचना अग्रवाल आदि प्रमुख रहे।