लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी इंपैक्ट ग्रांट के अंतर्गत शुद्ध, शीतल पेयजल प्रदान करने हेतु लायंस क्लब्स इंटरनेशनल मंडल 321E ने अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायन जितेंद्र सिंह चौहान की प्रेरणा से 29 वाटर कूलर एवम् प्यूरीफायर जिसमें काशी में 11 वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर का लोकार्पण आज कमच्छा स्थित एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रांगण में नगर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी एवं मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन अभिनव सिंह द्वारा सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर मंडलाध्यक्ष लायन जे एन श्रीवास्तव, मंडलाध्यक्ष निर्वाचित लायन बलबीर सिंह बग्गा एवं उपमंडलाध्यक्ष लायन डॉ. अर्पण धर दूबे के संयुक्त नेतृत्व ने पूरे मंडल में इस प्रोजेक्ट को धरातल पर साकार करने की तत्परता दिखाई। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन वीरेंद्र गोयल PDG एवं संयोजक VMCC लायन सी ए सौरभ कांत हैं।
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था है जिसे संयुक्त राष्ट्र में एक राष्ट्र का स्थान प्राप्त है । LCIF द्वारा अब तक विभिन्न सेवा कार्यों में ₹ 9000 करोड़ से अधिक व्यय किया है ।
इस अवसर पर विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने लायंस क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए काशी की जनता के लिए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने की अपील की ।
इस अवसर पर मकुंद लाल टंडन, निधि कुमार , प्रकाश जी अग्रवाल, अनुज डिडवानिया, सुधीर भल्ला,संजय जायसवाल, प्रकाश टंडन, मुस्तफा नकवी, नरेन्द्र मेहता, संजय जयसवाल, अशोक वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।