नागरिक सुरक्षा वाराणसी चौक प्रखंड के द्वारा डिविजनल ऑफिस जालान इंपैक्स बांस फाटक में लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मित्र की ड्यूटी वृद्ध एवं असहाय लोगों को व्हीलिंग चेयर एवं सहायता के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन के आदेशानुसार नागरिक सुरक्षा के वालंटियर को दी गई थी | दिव्यांग मित्रों के सहयोग से शत प्रतिशत वृद्ध मतदाता को केंद्र तक पहुंचाने और वापस घर तक पहुंचाने मे जो विशेष सहयोग किया गया | आज नागरिक सुरक्षा चौक प्रखंड के वॉलिंटियर का सम्मान समारोह जालान इंपैक्स बांस फाटक में भव्य रूप से आयोजित किया गया और ड्यूटी पर मौजूद सभी वालंटियर को प्रशंसा पत्र सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया | नागरिक सुरक्षा वाराणसी के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए अग्निशमन प्रशिक्षण (फायरफाइटर ) की ट्रेनिंग जालान इंपैक्स बांस फाटक में कुछ समय पूर्व आयोजित हुई थी| चौक प्रखंड के वालंटियर ने ट्रेनिंग में सहभागिता की उनको भी प्रशंसा पत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किया गया |
सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि प्रज्ञा पाठक एसीपी दशाश्वमेध थी l सम्मान समारोह मे नागरिक सुरक्षा वाराणसी के उच्चधिकारी विशेष अतिथि श्री नीरज मिश्रा उप नियंत्रक और श्री केशव जालान चीफ वार्डेन मौजूद थे | उच्चधिकारी में ईफानुल हुदा सहायक उप नियंत्रक, विवेक राय सहायक उप नियंत्रक, निधि देव अग्रवाल डिविजनल वार्डेन चौक प्रखंड, संजय राय डिविजनल वार्डेन कलेक्ट्रेट ,पवन पान्डेय डिप्टी डिवीजनल वार्डेन (नगर)मौजुद थे | सभी वरिष्ठ अतिथियों का स्वागत निधि अग्रवाल ने किया | मुख्य अतिथि प्रज्ञा पाठक ने सभी स्वयंसेवकों को अच्छे कार्य हेतु बधाई दी और प्रशंसा पत्र (सर्टिफिकेट)देकर सभी वॉलिंटियर को सम्मानित किया | डिप्टी कंट्रोलर नीरज मिश्रा जी ने सभी को नागरिक सुरक्षा के मुख्य बिंदुओं के बारे में अवगत कराया| सम्मान समारोह में मुख्य रूप से मौजूद विमल कुमार त्रिपाठी ,रवि कौशिक, महावीर बाजपेई, गुलशेर अहमद, प्रभात खेतान,दिनेश तिवारी, देव मनोज अग्रवाल,भुवन नारायण सिंह,रघु देव अग्रवाल,राघवेंद्र शाश्वत,विट्ठल कपूरिया,रंजन चटर्जी, देवव्रत मुखर्जी ,आरिफ अहमद, रजनीश ,साक्षी कसेरा, रेनू पान्डेय, शकुंतला यादव, विनय पान्डेय, पवन यादव , अजीम ,आदि वालंटियर मौजूद थे| कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार त्रिपाठी ने किया| अतिथियों का स्वागत सत्येंद्र नाथ राय एवं गुलशेर अहमद तथा आभार व्यक्त पवन कुमार पान्डेय ने किया|