MENU

सहचर्या सहोदया कम्यूनिटी फॉर एक्सीलेन्स का वार्षिक अधिवेशन-2024 सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में हुआ सम्पन्न



 22/Jun/24

300 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ अधिवेशन में किया प्रतिभाग


सहचर्या वाराणसी द्वारा दिनांक 22-23 जून को वार्षिक अधिवेशन 2024 का आयोजन सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में किया गया। इस अधिवेशन में वाराणसी के 50 से ज्यादा विद्यालयों के लगभग 250-300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, को-ऑर्डिनेटर एवं शिक्षक सम्मिलित थे।
सहचर्या अधिवेशन के पहले दिन डॉ० अनुपमा मिश्रा, अध्यक्षा- सहचर्या वाराणसी ने अपने उद्बोधन से उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इसके उपरान्त डॉ० दीपक मधोक, अध्यक्ष, सनबीम शिक्षण समूह ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। अधिवेशन का शुभारम्भ द्वीप-प्रज्ज्वलन के साथ किया गया तथा सहचर्या वाराणसी की अध्यक्षा डा० अनुपमा मिश्रा, सनबीम स्कूल वरूणा, श्रीमती शशि सिंह उपाध्यक्षा, एशियन पब्लिक स्कूल, अनूप पण्डित सचिव, श्रीराम कान्वेण्ट स्कूल,  श्रीमती परवीन कैसर, कोषाध्यक्ष सनबीम स्कूल, लहरतारा, श्रीमती अर्चना सिंह, संयुक्त कोषाध्यक्ष, सनबीम स्कूल सनसिटी एवं पी०आर०ओ० मोहम्मद जैद, सनबीम स्कूल वरुणा ने अतिथियों का स्वागत किया। तदनन्तर प्रो० शरद सिन्हा,अध्यक्ष, डिपार्टमेण्ट ऑफ टीचर्स एजुकेशन, NCERT नई दिल्ली ने शिक्षकों के व्यावसायिक विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किया। आयुष बंसल, संस्थापक एवं सी०ई०ओ०, आई० ड्रीम कैरियर ने "समय की माँग- कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श" पर प्रकाश डाला। सुश्री वर्षा पाहवा, डेवलपमेन्ट मैनेजर, साहस जीरो वेस्ट ने अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से सतत विकास पर अपने भाव प्रस्तुत किया। डॉ० मधुकर वार्ष्णेय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स ने शिक्षा प्रणाली में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर प्रकाश डाला एवं अभिनव सिंघल, स्टेम एजुकेटर ने कक्षा में रुचि विषय पर अपने विचार व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियों के शैक्षिक विकास पर प्रकाश डाला।
अधिवेशन के अन्त में सहचर्या वाराणसी की अध्यक्षा डॉ० अनुपमा मिश्रा के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद-ज्ञापन दिया गया। अधिवेशन का कुशल संचालन श्रीमती नन्दिता सिंह के द्वारा किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3518


सबरंग