MENU

श्रद्धालुओं,  श्रमिकों में संकल्प अन्नक्षेत्र ने किया प्रसाद वितरण



 22/Jun/24

बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का दर्शन प्राप्त कर प्रसाद वितरण शिविर में प्रसाद ग्रहण कर अच्छा लगा। समाज के हर वर्ग से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते। इस तरह के शिविर की व्यवस्था से लोगों को सहुलियत हो जाती है। खासकर बेहद तपिश की दिनों में। यह बातें प्रसाद प्राप्त करने के बाद श्रद्धालु मती अनीता देवी ने कही। अवसर था अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में प्रत्येक शनिवार को चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद सर्राफ के सामने प्रसाद (खिचड़ी) वितरण का।

संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के बाद श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं,  क्षेत्र में  कठिन श्रम करने वाले श्रमिकों एवं व्यापारियों में संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वाधान में प्रसाद (खिचड़ी) का वितरण किया गया। जिसका लाभ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्राप्त कर संस्था के स्वयंसेवकों को साधुवाद दिया। प्रसाद वितरण में श्रीमती मृदुला अग्रवाल  का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), श्रीमती कल्पना अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रंजनी यादव, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8106


सबरंग