MENU

चौरसिया समाज के 8वें सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया



 08/Feb/20

बाबा विश्वनाथ की नगरी, संस्कार एवं सांस्कृतिक की राजधानी काशी की पवित्र धरती पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौरसिया समाज बनारस द्वारा 8वां "सम्मेलन परिचय समारोह एवं सामूहिक विवाह" 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में आयोजित होगा। उक्त जानकारी 7 फरवरी शुक्रवार को लक्सा स्थित होटल ओके इंटरनेशनल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महासचिव सुधीर चौरसिया "मुन्ना" ने दी। उन्होंंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुम्बई के कलाकार, गायक रविंद्र चौरसिया (रसीला) के गीतों से होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत में अपनी अलग पहचान रखने वाले न्यूज़ नेशन के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ होगी। मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम प्रदेश के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया होगें। अध्यक्षता अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौरसिया होगें। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर मृदुला जायसवाल एवं धर्मार्थ, पर्यटन एवं सांस्कृतिक राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी होगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश नाथ चौरसिया (पूर्व राज्यमंत्री), रामेश्वर चौरसिया (सह संयोजक, भाजपा) संजीव चौरसिया (विधायक दीघा पटना), आलोक चौरसिया (विधायक डालटेनगंज- झारखंड), जगत नारायण चौरसिया, शैलेश चौरसिया, टीएन चौरसिया, अमृता चौरसिया, रचना राजेन्द्र चौरसिया, साधना चौरसिया होगी। महासचिव ने बताया कि समाज के 15 ऐसे गणमान्य, बुद्धिजीवियों एवं प्रशासनिक कार्यो में कार्यरत अधिकारियों एवं प्रतिभागियों छात्र छात्राओं का सम्मान सुनिश्चित है। संस्था द्वारा इस वर्ष भी वर- वधू चयन हेतु परिचय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। परिचय समारोह के मंच से अब तक सैकड़ों शादियाँ तय हो चुकी है। शादी से संबंधित जरूरी सारे उपहार संस्था के सौजन्य से हो रहा है। कार्यक्रम में लगभग 10000 से अधिक स्वजातीय बन्धुओं के एकत्रित होने की संभावना है, साथ ही साथ विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिनिधियों के आने की सूचना प्राप्त हो चुकी है। उनके ठहरने की व्यवस्था संस्था के द्वारा किया जा चुका है। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से आनंद चौरसिया, जगतकिशोर चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, सुधीर चौरसिया "मुन्ना", सुनील चौरसिया, टीएन चौरसिया, बाबूलाल चौरसिया, सुनील चौरसिया, डाॅ अजय चौरसिया, राजीव चौरसिया, शिवकुमार चौरसिया भोलू, अनूप चौरसिया, प्रतिमा चौरसिया, सुधा चौरसिया, सोहनलाल चौरसिया, गणेशनी चौरसिया, रेखा चौरसिया, प्रीति चौरसिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7037


सबरंग