वाराणसी। 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर मैदान में आशा महाविद्यालय और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान मे मुख्य अतिथि के तौर पर पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन स्वस्थ्य रहेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत के अंतर्गत योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर हजारो की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चो, प्रशासनिक अधिकारी सहित ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया। अपने संबोधन में पिण्डरा विधायक डा अवधेश सिंह ने कहा कि योग एक संपूर्ण विद्या है यह शारीरिक व मानसिक रूप से एकजुट करता है। योग सम्पूर्ण मानव के हित में है। हम स्वस्थ्य एवम निरोगी रहे इसलिए हमें अपने दैनिक जीवन में जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। आशा महाविद्यालय के निदेशक डॉ सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि योग को हम अपने जीवन का अंग बना लेंगे तो जीवन में किसी तरह की समस्या शरीर मे जल्द नही होगी उन्होंने कहा कि करें योग रहे निरोग ये कहावत आज के भाग दौड़ के समय में एकदम सही है।
उक्त कार्यक्रम में CISF कमांडेंट अजय कुमार, उपजिलाधिकारी पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पाण्डेय,खण्ड विकास अधिकारी बड़ागाँव प्रतिमा चौरसिया, पिण्डरा छोटेलाल तिवारी, एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह,जिलामहामंत्री डॉ. जे पी दुबे, जिलामंत्री फौजदार शर्मा,संजय राजभर, मंडल अध्यक्ष अजय पटेल, मनीष पाठक, सुरेन्द्र सिंह, जिलापंचायत सदस्य अरुण सिंह बिन्नी, ऋतू राज त्रिपाठी, अरुण मिश्रा बबलू, नवीन सिंह पिंटू, शैलेश मिश्रा, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और आशा महाविद्यालय के छात्र-छात्राये तथा भाजपा कार्यकर्ता सहित गणमान्य उपस्थित रहे।