MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में 35 वर्षीय युवा एवं 80 वर्षीय बुजुर्ग सहित एक दिन में 5 कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी



 19/Jun/24

एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग द्वारा एक ही दिन में 5 सफल पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी कर एक बार पुनः सिद्ध कर दिया कि अब हड्डी एवं जोड़ की जटिलताओं के लिए उच्च कोटि की गुणवत्ता पूर्ण सर्जरी हेतु एपेक्स मध्य भारत का एक उत्कृष्ट जोड़ प्रत्यारोपण सेंटर बन चुका है। एपेक्स के वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉ स्वरूप पटेल के नेतृत्व में 35 वर्षीय युवा एवं 80 वर्षीय बुजुर्ग सहित एक ही दिन में सफलतापूर्वक 5 पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी संपादित की गईं। एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह ने मात्र 5 घंटे के अंदर सभी सर्जरी निष्पादित करने पर एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ एसपी सिंह एवं पूरी ओटी टीम की सराहना करते हुए अवगत कराया कि कोमॉर्बिड चिकित्सीय सुविधाओं के साथ एपेक्स का ऑर्थो विभाग 6 आईपीस औटोमेटेड माइक्रोस्कोप, पूर्णतः स्वचालित रोबोटिक, सीटी ओ-आर्म नेविगेशन आदि एड्वान्स्ड तकनीकों से सुसज्जित उत्कृष्ट आर्थ्रोस्कोपी, जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सेंटर बन चुका है और अब शिशु से लेकर बुजुर्गों तक किसी भी ओर्थोपेडिक सर्जरी के लिए मरीज को मेट्रो शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2160


सबरंग