चिकित्सकों की टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार राय ने लिया हिस्सा
वाराणसी। मंगलवार को मेहदीगंज,राजातालाब में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम किसान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेने आये लगभग पचास हजार किसानों के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से मेडिकल कैम्प लगाया गया। तपती गर्मी में सभी में ना सिर्फ ओआरएस का घोल वितरण किया गया बल्कि मेडिसीन भी उपलब्ध कराया गया।
चिकित्सा प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक डॉ.अशोक राय द्वारा लगाये गये इस शिविर में पैरामेडिकल स्टाफ ने भी साथ दिया,अपराह्न एक बजे से लगाये गये इस शिविर में आने वाले सभी किसानों एवं भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ओआरएम का घोल दिया जाता रहा, इसके साथ ही जिन्हें मेडिकल की जरुरत पड़ी उन्हें मेडिसीन भी उपलब्ध कराया गया। डॉ.अशोक राय ने बताया कि वैसे तो किसान प्रधानमंत्री के हर कार्यक्रम में शामिल होते हैं लेकिन ऐसे विशेष मौके होते है जब कोई कार्यक्रम सिर्फ किसानों के सम्मान के लिए ही आयोजित होता है। इस दौरान उन्होंने पंडाल में सभी में भाजपा की टोपी व डुपट्टा का भी वितरण किया।किसान सम्मान सम्मान सम्मेलन में चिकित्सा व्यवस्था की दृष्टि से प्रमुख रूप से डा. अशोक राय, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ.जे.एस.राय, डॉ.नीतीश मिश्रा, डॉ.रितु शाह, डॉ.अमर अनुपम, डॉ.राजेश गुप्ता एवं डॉ.एस.बी.सिंह उपस्थित रहें।