MENU

जम्मू के हुए आतंकी हमले में घायल काशी के दंपत्ति को विधायक नीलकंठ तिवारी ने दिया सहायता राशि चेक



 18/Jun/24

वाराणसी। पिछले दिनों जम्मू के रियासी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में हुए आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं को जान गवानी पड़ी थी, तथा 33 घायल हुए थे। घायलों में काशी के नारायण दीक्षित लेन के अतुल मिश्रा व नेहा मिश्रा भी थे, जिनको गंभीर चोटें आई थीं। पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मिश्रा दंपति के घायल होने की सूचना होते ही, संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर दोनों घायलों को हर संभव मदद दिलाया, तथा सकुशल काशी वापसी कराई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के समस्त घायलों के समुचित इलाज में कोई कमी न हो, ऐसा निर्देश दिया। इसी क्रम में कल सोमवार को घायल दंपति को दो-दो लाख का सहायता चेक दिया गया।    

उक्त अवसर पर एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल, क्षेत्रीय सभासद कनकलता मिश्र, नलिन नयन मिश्र, संदीप चतुर्वेदी, मनोज यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3277


सबरंग