MENU

देश में लगातार तीसरी बार पीएम की शपथ लेकर इतिहास रचने वाले वाराणसी के सांसद मोदी को कांग्रेस के नेता अजय राय पढ़ा रहे हैं नैतिकता का पाठ



 18/Jun/24

सत्ता में बैठे प्रधानमंत्री और मंत्री अगर संवैधानिक और नैतिक मूल्यों को नहीं समझते तो उसे सत्ता में बैठने का कोई हक नहीं 

जिस कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में सपा के दम पर केवल 6 सीट नसीब हुई, पूरे देश में तीन दर्जन पार्टियों से गठबंधन करके भी कांग्रेस को केवल 99 सीटों पर जीत हासिल हुई और इसके बाद भी देश में अपनी सरकार बनाने का सपना देखने वाली कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जिन्हें मोदी के मुकाबले बनारस की जनता ने तीसरी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी को जोड़ दिया जाये काशी की जनता ने इन्हें सांसद का चुनाव चौथी बार हरा कर यह साबित कर दिया है कि उन्हें देश का प्रधानमंत्री मोदी ही चाहिए।
बावजूद इसके विश्व के सबसे बड़े नेता जिन्हें देश की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुनकर इतिहास रच दिया, ऐसे लोकप्रिय नेता को उन्हीं के संसदीय क्षेत्र बनारस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं, शायद श्री राय को ऐसा लगता है काशी की जनता 2024 में अगर मोदी जी के जीत का अंतर को डेढ़ लाख कर दिया है तो इसके पीछे सपा से कांग्रेस का गठबंधन और मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण, गरीबों के खाते में साढ़े 8 हजार रूपये खटाखट भेजने का वादा करने की गारंटी के चलते अगर कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 6 सीटें नसीब हो गई है तो क्या इसका मतलब भाजपा संगठन और प्रधानमंत्री मोदी को काशी की जनता और किसानों से मिलकर उनका धन्यवाद नहीं करना चाहिए। 
खैर अजय राय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो प्रधानमंत्री मोदी के आने पर हर बार की तरह इस बार भी उनके खिलाफ बयान बाजी करना मीडिया के लिए एक खबर हो सकती है, लेकिन इससे काशी की जनता अपने प्रधानमंत्री का स्वागत नहीं कर करेगी ऐसा हो नहीं सकता।

देखिये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के हवाले से मिडिया को भेजे गये बयान में क्या कह रहे हैं :- 
मुझे दुःख और हैरत इस बात की हो रही है कि आखिर देश में हो क्या रहा है ? हर तरफ घोर अराजकता और अकर्मण्यता फैली हुई है । देश में सरकार नाम की कोई चीज रह ही नहीं गई है।  अभी नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पूरा देश उलझा हुआ था, कि तभी देश को एक और दुःखद झटका लगा ट्रेन हादसे का । लगता है जैसे हम हादसे में ही जीवन जीने को अभिशप्त हैं। इन हादसों का सबसे अधिक प्रभाव हमारे देश की जनता के मनोबल पर पड़ता है । श्री राय ने पूछते हुए कहा कि आखिर हम सरकार क्यों चुनते हैं ? क्या हम सरकार का चयन सिर्फ हादसों के लिए करते हैं ? यह कितने शर्म और दुर्भाग्य की बात है कि मौजूदा समय में हमारे देश के राजनेताओं में इतनी शर्म नही बची कि वे खुद अपनी सरकार में हुए हादसों पर अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं स्तीफा दे सकें । एक समय था जब हमारे देश में बड़े बड़े मंत्री और प्रधानमंत्री संदेह कि उंगली उठते ही नैतिकता के आधार पर अपना पद त्याग देते थे । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी ने रेल मंत्री होते हुए एक ट्रेन दुर्घटना पर बतौर रेल मंत्री होते हुए, खुद ब खुद उन्होंने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग दिया था । एक उस दौर की रजनीति है और एक आज के दौर की रजनीति । दोनो में जमीन आसमान का फर्क है । आज सत्ता पोषित नेता और मंत्री अपनी जन सरोकारिता को सत्ता के मद और अहंकार में बिल्कुल भूल चुके हैं । नीट परीक्षा में खुलेआम धांधली हुई पर हमारे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अभी भी अपने पद पर आबाद और नाबाद हैं, यह कैसी नैतिकता है ? इसी तरह आज पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग इलाके के फांसीयाडीह इलाके के रंगापानी और निजामगढ़ के बीच जो दुखद ट्रैन हादसा हुआ है, जिसमे ट्रैक पर खड़ी कंचनजंघा ट्रेन को पीछे से मालगाड़ी ने धक्का मार दी, जिसमे हमारे देश के अनेकों निरीह नागरिकों की जाने गईं, कई घायल हुए हैं, इस रेल हादसे में कईयों की हालत नाजुक बनी हुई है । 

श्री अजय राय ने घटना पर गहरा दुःख और अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि इस दुःखद रेल हादसे में शामिल सभी शोकाकुल परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना करता हूं ।  श्री राय ने कहा कि आखिर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति क्यों हो रही है ? विगत दस वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में बृद्धि सीधे- सीधे मोदी सरकार के कुप्रबंधन और उपेक्षा का नतीजा है, जिसका खामियाजा हमारे निरीह जनता को झेलना पड़ रहा है । अभी कुछ महीनों पहले ओडिशा में भी एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, आखिर उससे हमने और हमारे पूरे सिस्टम ने क्या सीखा? अगर सीखा होता तो शायद ऐसी त्रासद पूर्ण घटनाओ की पुनरावृत्ति नही हुई होती । निश्चित रूप से इसके लिए मैं वर्तमान सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी और उनके सिपहसालार मंत्रियों यानी अश्वनी वैष्णव को इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार मानता हूं और मैं समूचे इंडिया गठबंधन की तरफ से यह मांग करता हूं कि वे नैतिकता के आधार पर अपनी सरकार की विफलता की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से स्तीफा दें ।
उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री अजय राय ने आज पश्चिम बंगाल में हुए बेहद दुःखद रेल हादसे में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए वाराणसी कैंट स्थित भारत माता मंदिर परिसर स्थल पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित शोक श्रद्धांजलि सभा में रेल हादसे में हताहत हुए मृतक आत्माओं को अपनी भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान कही । इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने रेल हादसे में हताहत हुए मृतकों की याद में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और श्रद्धा सुमन अर्पित किया । 
कार्यक्रम का सयोजन महानगर कांग्रेस कमेटी ने किया!
आज कि श्रद्धांजलि सभा में वाराणसी जिले के सभी सम्मानित पदाधिकारी जिनमें मुख्य रूप से  जिला एवं महानगर अध्यक्ष जिनमे मुख्य रूप से राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे,फसाहत हुसैन बाबू,शैलेंद्र सिंह, प्रिंस राय खगोलन, विश्वनाथ कुंवर, मयंक चौबे,डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह,ऋषभ पांडेय, विनोद सिंह,राजेन्द्र गुप्ता, रोहित दूबे, राजीव गौतम,अरविन्द कुमार,आशिष केशरी,अब्दुल हमीद डोडे,विनीत चौबे, किशन यादव, मनोज यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के सम्मानित नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कुल मिलाकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राय के बयान को पढ़कर इसे अखबारों में किसी पन्ने में थोड़ी बहुत जगह जरूर मिल जाएगी, लेकिन इस खबर से काशी की जनता का कोई लेना-देना नहीं होगा। 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भाजपा संगठन और काशी की जनता ने अपने सांसद के स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारी किया है, क्योंकि आजादी के बाद वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2986


सबरंग