MENU

वीडिए जोन-4 की प्रवर्तन टीम ने भेलूपुर वार्ड के मुड़कट्टा मंदिर के समीप स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण को किया सील



 14/Jun/24

उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वार्ड-भेलूपुर के अन्तर्गत मो० असलम नसरीन, जियाउद्दीन, तसलीम वगैरह द्वारा आराजी सं०-106, प्लाट नं०-बी-27/93डी, दुर्गाकुण्ड, मुरकट्टा मंदिर के पास, वार्ड-भेलूपुर, जिला-वाराणसी में लगभग 36.00m × 28.00m के भूतल पर लगभग 24.00m x 28.00m के भूखण्ड में बेसमेन्ट का निर्माण कर भूतल पर शटरिंग का कार्य किये जाने पर उक्त अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थीl पक्ष द्वारा अतिथि गृह का व्यवसायिक शमन मानचित्र दिनांक 05 अगस्त 2023 को दाखिल किया गया था। प्रस्तुत शमन मानचित्र को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिनांक 22 मार्च 2024 को स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में निर्माणकर्ता द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत एक अतिरिक्त तल का निर्माण पूर्ण कर फिनिशिंग आदि का कार्य किये जाने पर उक्त अनधिकृत निर्माण को आज दिनांक 13.06.2024 को स्थल सील कर थाना भेलूपुर की पुलिस अभिरक्षा में सतत् निगरानी रखने हेतु सौंप दिया गया है।
सील की कार्यवाही में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अभियन्ता , अजय जैन मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2398


सबरंग