MENU

VDA जोन-4 की प्रवर्तन टीम में भेलूपुर वार्ड के खोजवा में बिना मानचित्र के कराई जा रहे अवैध निर्माण को किया सील 



 14/Jun/24

उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वार्ड-भेलूपुर के अन्तर्गत सुधीर जायसवाल, कपीश जायसवाल, विक्रम जायसवाल पुत्रगण स्व० विजय कुमार द्वारा भवन सं०-बी0-22/202, खोजवा पोस्ट आफिस के पास खोजवा बाजार, वार्ड-भेलूपुर, जिला-वाराणसी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 24'x25' के क्षेत्रफल में जी+2 तल का छत ढाल कर निर्माण के एक हिस्से पर पिलर खड़े किये जाने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी। पक्ष द्वारा लगातार कार्य जारी रखने पर उक्त अनधिकृत निर्माण को आज दिनांक 13.06.2024 को स्थल को सील कर थाना भेलूपुर की पुलिस अभिरक्षा में सतत् निगरानी रखने हेतु सौंप दिया गया है।
सील की कार्यवाही में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियन्ता अजय जैन, मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9688


सबरंग