MENU

वैष्णो देवी में आतंकी हमले में हुए मृत श्रद्धालुओं को सपाईयों ने कैंडिल जलाकर अर्पित की श्रद्धांजलि



 13/Jun/24

बीते 12 जून को वैष्णो देवी में आतंकी द्वारा श्रद्धालुओं से भरी बस पर कातिलाना हमले में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए वाराणसी में सपाईयों ने कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। शुभम सेठ "गोलू" के नेतृत्व मे सपाईयों ने लहुरावीर स्थित आजाद पार्क मे कैंडिल जलाकर मृत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजली अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि आतंकी हमले में दस लोगों के मारे जाने की खबर अत्यंत दुखद है। शिवखोडी मंदिर से कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर के लिए जा रही तीर्थ यात्रीओं से भरी बस पर आतंकी हमले भारत सरकार के सुरक्षा प्रबंधन की लापरवाही का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि घटना मे मारे गए शवों को उनके परिवारजनो तक पहुंचाने एवं कायराना हमले मे मृत परिजनों को सरकार पचास लाख एवं गंभीर रूप से घायल लोगों को बीस लाख रुपए की आर्थिक सहयोग के साथ सरकारी नौकरी अविलंब प्रदान करने की मांग की जाये।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, शुभम सेठ "गोलू", वरिष्ठ सपा नेता जीशान कलाम, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा, पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा, कैन्ट के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कश्यप, संदीप शर्मा, अशोक यादव "नायक", जीशान अंसारी, प्रभाकर यादव, अमित कुमार, एकलाक अहमद, आशीष यादव, संदीप यादव "लालू", मोहसिन अंसारी, सुमन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1723


सबरंग