MENU

कैटजी के 44 विद्यार्थी जे.ई.ई एडवांस्ड की रैंक लिस्ट में चयनित



 10/Jun/24

संस्थान के ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन विद्यार्थिओं ने भी किया जबरदस्त प्रदर्शन

जे.ई.ई. एडवांस्ड-2024 के नतीजों में कैटजी संस्थान, महमूरगंज, वाराणसी के 44 विद्यार्थी फाइनल रैंक लिस्ट में जनरल केटेगरी

में चयनित हुए हैं और उन्होंने संस्थान का गौरव बढ़ाया है. कैटजी संस्थान से जे.ई.ई. एडवांस्ड-2024 में सफल 44 छात्रों के नाम और उनके आल इंडिया रैंक इस प्रकार हैं:

आर्जव जैन ने जनरल केटेगरी में आल इंडिया रैंक "27" प्राप्त की है. आर्जव कैटजी ऑनलाइन क्लासेज का विद्यार्थी रहा. आर्जव ने जे.ई.ई. मेन स्तर पर आल इंडिया रैंक 400 प्राप्त किया था.

शेष सफल विद्यार्थिओं के नाम इस प्रकार हैं अर्पित कुमार गुप्ता (2089); आरव कुमार यादव (3469); क्षितिज वाजपेयी (4053); हर्ष राय (5388); मसना हर्षित (5828); अन्वेषा सिंह (5910); पार्थ सिंह (6275); अंकित मौर्या (6474); चेतन श्रीवास्तव (7971); सोम श्री वेद (8065); आदर्श केशरी (8323); सार्थक श्रीवास्तव (8394); वरुण अग्रवाल (9015); धीरज (9219); दिव्यांश श्रीवास्तव (9872); हर्ष पांडे (10330); अक्स श्रीवास्तव (11819); धैर्य पांडे (14867); अस्मित पटेल (15655); राहुल साहा (15782); सिद्धांत कुमार गौतम (16462); मुकुल गंगवार (16674); अनन्या यादव (17838); निशांत शुक्ला (20106); तुषार सिंह (20207); शशि चौरसिया (20628); अंशुमान कुमार ठाकुर (22270); अरिन अग्रवाल (22757); एकता दुबे (23460); प्रियांशु पांडे (24055); अंजलि यादव (24426 (OBC-NCL)); अभय प्रताप (7315 (OBC-NCL)); किसलय गुप्ता (7562 (OBC-NCL)); अंकिता कुशवाहा (7934 (OBC-NCL)); आदित्य गुप्ता (8849 (OBC-NCL)); आशुतोष कुमार (2220 (SC)); विनय सोनकर (2285 (SC)); सात्विक चौधरी (3965 (SC)); राज (4124 (SC)); सृजल प्रसाद (1060 (PREP_SC)); शौर्य सिंह (2152 (PREP_SC)); मनीष कुमार सरोज (2746 (PREP_SC)); भावेश नंदन (3963 (PREP_SC)).

कैटजी के निदेशक श्री एस.के. अग्रवाल ने सारे सफल विद्यार्थिओं और अभिभावकों को बधाई दी.

उपनिदेशक श्री अनुराग मोहंती ने ये जानकारी दी कि कैटजी संस्थान में इस बर्ष टारगेट जे.ई.ई और टारगेट नीट का अंतिम वैच 12 जून से शुरू होने जा रहा है. टारगेट जे.ई.ई. वैच में जे.ई.ई मेन के परसेंटाइल के आधार पर फ़ीस में विशेष छूट मिलेगी. 97 परसेंटाइल और उससे ज्यादा पाने वाले बच्चों को फ़ीस में 100% की छूट और 95 परसेंटाइल के ऊपर 50% की छूट मिलेगी. वहीं टारगेट नीट बैच के लिए नीट 2024 परीक्षा में 600 अंक से ज्यादा पाने वाले हर बच्चे को फ़ीस में 100% की छूट मिलेगी.


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4636


सबरंग