MENU

जैपुरिया बाबतपुर के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में बच्चों ने सीखा तैराकी, संगीत और नृत्य, फाइनल प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मिले पुरस्कार



 10/Jun/24

वाराणसी। सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैंपस में आयोजित बारह दिवसीय ग्रीष्मकालीन तैराकी, संगीत व नृत्य प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया। 28 मई से 9 जून तक चलने वाले इस शिविर में 31 स्कूलों के कुल 156 छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। कैंप में तैराकी, ड्रम, पियानो, गिटार व नृत्य के साथ एरोबिक्स, कैरम, शतरंज, योग, जुम्बा, बोर्ड गेम, टेबल टेनिस, लाइफ स्किल, मूवी शो के विशेष सत्र भी आयोजित किए गए। सैकड़ो अभिभावकों की उपस्थिति में समापन समारोह का मुख्य आकर्षण बच्चों की प्रस्तुति रही, जिसमें उन्होंने तैराकी, गिटार, ड्रम, कीपैड और नृत्य में अपनी प्रतिभा का पूल व मंच पर प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित कलाकार और आकाशवाणी वाराणसी के सहायक निदेशक राजेश कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि कला और संस्कृति हमारे जीवन में मूल्य और अनुशासन का विकास करती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और उन्हें आगे भी अपने कला के प्रति समर्पण को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य छुट्टी के दौरान में सीखना जारी रखना और छात्रों के बहुआयामी विकास को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान उन्हें विभिन्न अनेक महत्वपूर्ण कलाओं में प्रशिक्षित किया गया, जिससे उनकी रचनात्मकता और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। छुट्टियों का यह एक सदुपयोग है और बच्चों को हमेशा ही पढाई के अतिरिक्त मिल रहे समय का सही लाभ उठाना चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बचपन में सीखने की क्षमता अद्बभुत होती है। व्यक्ति जो कुछ बचपन में सीखता है वो जिंदगी भर काम आता है। जैपुरिया स्कूल का प्रयास है कि बच्चों को विविध कलाओं का प्रशिक्षण सही समय पर प्रदान किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि समन्वयक अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में सम्पन्न इस शिविर के आयोजन में शिक्षकों और प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को हर संभव मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान किया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों में आद्रिका बरनवाल, दक्ष्यानी सिंह, तेजस सिंह, कुमार आरुष, दृष्टि श्रीवास्तव, अंश कुमार, शौर्य ओझा, अंशिका पाण्डेय, दक्ष्यानी, गीतांशी व अन्य प्रमुख विजेता रहे। इस अवसर पर शिक्षक अर्चना द्विवेदी, डालिया बोस, निशा निषाद, अजित यादव, जालंधर निषाद, सुरेश निषाद, रत्नम, ताहिर अली, जोसफ पगारे को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों और उनके अभिभावकों ने अपने अनुभव से अवगत कराया और भविष्य में ऐसे शिविर लगातार आयोजित किये जाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन अन्विका सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, राधिका बजाज, उप प्रधानाचार्य शालिनी मल्होत्रा व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे। 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7274


सबरंग