MENU

जे.आर.एस.ट्यूटोरियल्स के आकाश कुमार IIT-JEE (ADVANCED) - 2024 में सामान्य श्रेणी में AIR 667 प्राप्त कर बने सिटी टॉपर



 09/Jun/24

आज दिनांक 09-06-2024 को घोषित आई०आई०टी०-जे०ई०ई० (एडवांस्ड) की प्रवेश परीक्षा में जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित की है। संस्था के 105 छात्रों ने टॉप 25,000 में रैंक हासिल करके संस्था का गौरव बढ़ाया। इनमें आकाश कुमार AIR-667 (General) प्रथम सिटी टॉपर, प्रिथुल झा AIR-744 (General) द्वितीय सिटी टॉपर एवं विशेष कुमार सिंह AIR-786 (General) तृतीय सिटी टॉपर की सफलता विशेष रूप से उल्लेखनीय है। साथ ही अंकित यादव AIR 1181 (OBC186), कृष्ण मुरारी रॉय AIR-1353 (General), आदित्य कुशवाहा AIR-1370 (OBC-222), प्रांजल सिंह AIR 1799 (OBC-293), संस्कार अग्रवाल AIR-2311 (General) एवं तरूण अग्रवाल AIR-3129 (Gen-EWS-320) की सफलता भी उल्लेखनीय है।

जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स JEE (Advanced) 2024 में ऐसे सफल छात्र जिनको अच्छा Institute और मनचाही ब्रांच नहीं मिल पा रही हो और वो अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं ऐसे छात्रों के लिए Ranker Super बैच चला रहा है, इन छात्रों को कम से कम 10% से लेकर 100% छूट के साथ छात्रावास में रहने एवं खाने की निःशुल्क सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही साथ NEET (PMT) - 2024 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले ऐसे छात्रों के लिए जो अगले साल अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं के लिये अलग से PMT Super Elite बैच चला रहा है। ऐसे छात्रों को फीस में कम से कम 10% से लेकर 100% छूट के साथ छात्रावास में रहने एवं खाने की निःशुल्क सुविधा प्रदान करेगा।

जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स के छात्रों की भारी सफलता यहां के प्रतियोगी वातावरण, अध्यापकों के उचित मार्गदर्शान एवं विद्यार्थियों की लगन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। संस्था के निदेशक श्री ए.के. झा ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स के सही दिशा निर्देश, विषयगत जानकारी और छात्रों में आत्मविश्वास की भावना को भरने का ही यह परिणाम है कि यहाँ के छात्र अखिल भारतीय स्तर पर जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स तथा काशी का नाम रौशन कर रहे हैं।

जे०आर०एस० ट्यूटोरियल्स के फाउण्डेशन कोर्स की सार्थकता को प्रमाणित करता है। इस कोर्स के विद्यार्थी अपनी-अपनी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे प्राप्तांको के साथ सफलता अर्जित करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अच्छे रैंकों के साथ सफल होते हैं।

ज्ञातव्य है कि अपनी स्थापना वर्ष से ही जे.आर.एस. ट्यूटोरियल्स ने अपनी श्रेष्ठता का जो परचम लहराया वह आज तक कायम है और प्रतिवर्ष यहाँ से अनेक छात्र देश के विभिन्न इंजिनीयरिंग एवं मेडिकल कालेजों में प्रवेश प्राप्त करके संस्था एवं काशी का गौरव बढ़ा रहे हैं। संस्था इस वर्ष की आई०आई०टी०-जे०ई०ई० में सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5923


सबरंग