MENU

एनसीसीआई के 40 बैच का NEET में जलवा



 06/Jun/24

नीट की परीक्षा का परिणाम आ चुका है ऐसे में हर कोचिंग संस्‍था अपने अपने रिजल्‍टको बेहतर बता रहे हैं। एनसीसीआई का रैंकर, लक्ष्य और सुपर 40 बैच का परिणाम भी शानदार रहा। जिसमें 30 से अधिक छात्र 655 से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया। जिसमें सौरभ सिंह 705, रत्नम सिंह 695, तश्यम् यादव 691, अंशु सिंह 683, अश्विनी द्विवेदी 676, अदिति गुप्ता 676, अभिषेक कुमार पटेल 675, अर्चना मौर्य 670, शाश्वत पांडेय 670, विवेक पाठक 670, सुयाश यादव 667, गौरव चौधरी 665, आशुतोष गुप्ता 665, नंदिनी साहू 662, रजनीश कुमार वर्मा 661, सुनील यादव 661, दीपांशु सिंह 660  , रबीन्द्रधार द्विवेदी 660, शाश्वत श्रेयांस 657,साक्षी सिंह 657,अंकित केसरवानी 655 , अमित सिंह 654, इत्यादि  अंक प्राप्त किये हैं।

NCCI के डायरेक्टर एसके यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि संस्था से सभी फैकल्टी के कठिन परिश्रम और व्यक्तिगत मार्गदर्शन का कठिन परिणाम रहा कि इस संस्था से  सुपर 40 बैच से ही इस बार भी संस्था का परिणाम शानदार रहा।

NCCI का सुपर 40 बैच का  रजिस्‍ट्रेशन ओपन है। जिसमें 575+ above NEET SCORE -Free Coaching +Free Library +Test Series हैं। एनसीआई कोचिंग कबीर नगर दुर्गाकुंड वाराणसी में स्थित है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2648


सबरंग