MENU

NEET (UG) – 2024 : जेआरएस ट्यूटोरियल्स के सौरभ सिंह ने 720 में 705 मार्क्स प्राप्त किया हासिल



 05/Jun/24

NEET (UG)-2024 की परीक्षा में जेआरएस ट्यूटोरियल्स के 105 छात्रों ने NEET (UG)-2024 की परीक्षा में 720 में से 640 या उससे ज्यादा मार्क्स प्राप्त करके शानदार सफलता अर्जित की। जेआरएस के सौरभ सिंह ने 720 में 705 मार्क्स प्राप्त करके ओबीसी केटेगरी में 411 रैंक और Overall AIR 1297 प्राप्त किया। एकता सोमानी ने 720 में 700 मार्क्स प्राप्त करके EWS श्रेणी में 172 रैंक और Overall AIR 1917 प्राप्त किया है। इसी क्रम में सौरभ कुमार ने भी 720 में से 700 मार्क्स प्राप्त करके OBC श्रेणी में 722 रैंक और Overall AIR 2073 प्राप्त किया है। अन्य सफल छात्रों में मृदुल सिंह Overall AIR 2660 एवं OBC श्रेणी में 929 रैंक, सार्थक जायसवाल Overall AIR 3404 एवं OBC श्रेणी में 1242 रैंक, मिस्कट नाइर जमाल Overall AIR 3540 एवं OBC श्रेणी में 1303 रैंक, दुर्गेश तिवारी Overall AIR 4032 एवं EWS श्रेणी में 388 रैंक, तस्यम यादव Overall AIR 4208 एवं OBC श्रेणी में 1600 रैंक की सफलता उल्लेखनीय है।

जेआरएस ट्यूटोरियल्स NEET (PMT) 2024 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले ऐसे छात्रों के लिए जो अगले साल अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं के लिये अलग से PMT - Super Elite बैच चला रहा है। ऐसे छात्रों को फीस में कम से कम 10% से लेकर 100% छूट के साथ छात्रावास में रहने एवं खाने की निःशुल्क सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही साथ JEE (MAIN) - 2024 में ऐसे सफल छात्र जिनको अच्छा Institute और मनचाही ब्रांच नहीं मिल पा रही हो और वो अपनी रैंक सुधारना चाहते हैं ऐसे छात्रों के लिए Ranker Super बैच चला रहा है, इन छात्रों को कम से कम 10% से लेकर 100% छूट के साथ छात्रावास में रहने एवं खाने की निःशुल्क सुविधा प्रदान करेगा।

संस्थान के निदेशक एके झा ने बताया कि जेआरएस अपने योग्य अनुभवी शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी के बल पर ही आज इस मुकाम पर पहुँच पाया है। सफलता की इस ऊँचाई पर पहुँचने के लिए कोई आसान रास्ता नहीं है केवल सतत् प्रयत्न एवं ईमानदारी ही इस मुकाम तक पहुँचा सकता है। इन्होंने युवा छात्रों को सावधान करते हुए आगाह किया कि अति महत्वाकांक्षा के चलते उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए किसी गलत रास्ते पर भटकने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऐसी सफलाता स्थायी नहीं होती है। स्थायी सफलता ईमानदारी से सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़कर अपने परिश्रम से ही प्राप्त होती है। जेआरएस ट्यूटोरियल्स अपनी स्थापना वर्ष से ही छात्रों की उनके लक्ष्य तक ईमानदारी से पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान करता रहा है। नीट यूजी 2024 के परिणाम आते ही कोचिंग मंडी में स्‍वयं को सर्वश्रेष्‍ठ बताने की होड़ मची हुई है। ऐसे में एक दैनिक अखबार में ए प्‍लस एजुकेयर नाम की कोचिंग ने सौरभ सि̘ह को सि̘टी टॉपर घोषित किया है जिसका खंड जेआरएस ट्यूटोरियल्स के निदेशक एके झा ने भी किया है और कड़ा विरोध जताते हुए कहा  कि जिस बच्‍चे सौरभ का फोटो लगाकर ए प्‍लस एजुकेयर नाम की संस्‍था ने विज्ञापन प्रकाशित किया है वो बच्‍चा हमारे ही संस्‍थान का है। अभिवावक ऐसे फर्जी विज्ञापन से सतर्क रहें।

जेआरएस ट्यूटोरियल्स के निदेशक एके झा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि संस्था से प्रतिवर्ष हजारों छात्र मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में लगातार सफल होते रहे है। इस वर्ष भी संस्था ने अपनी लगन एवं परिश्रम के द्वारा अपनी परम्परा को कायम रखा है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि हम आगे भी इस परम्परा को कायम रखने के लिए कटिबद्ध है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4865


सबरंग