वाराणसी। लोकसभा चुनाव-2024 का चुनाव में भी काशी ही नहीं बल्कि देश की जनता ने एक एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी के साथ दिया है। उनकी नीतियां व देश हित में किये गये कार्य का नतीजा है कि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। देश की बागडोर किसके हाथों होगी इसके लिए मंगलवार की सुबह से ही लोगों की निगाहें टीवी स्क्रीन पर टीकी थी, इसके साथ ही मोबाइल पर भी लोग पल-पल की अपडेट लेते रहें। रोडवेज स्थित लक्ष्मी हास्पिटल के सभागार में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के काशी प्रांत के क्षेत्रीय संयोजक डॉ.अशोक राय सैकड़ों चिकित्सकों के साथ बड़ी सी एलईडी पर पल-पल की अपडेट लेते रहें, साथ में बैठे कई चिकित्सक भी मोदी के जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी करते रहें।
जीत की घोषणा होते ही डॉ.अशोक राय ने 21 किलो लड्डू पूरे हॉस्पिटल में मरीजों व तिमारदारों में वितरित करते हुए एक दूसरे का मुंह मिठा कराया। उन्होंने कहा कि आजाद भारत मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाहर लाल नेहरु की बराबरी करते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहें हैं। काशी की जनता ने एक बार फिर देश की बागडोर मोदी के हाथों सौंपी है। डॉ.अशोक राय ने काशी की जनता का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने नरेन्द्र मोदी को जीत का सेहरा पहनाया।
इस दौरान डॉ. अमर अनुपम, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. जेएस राय, डॉ.वीके मिश्र, डॉ. मुकेश राय, गोपी तिवारी, मधुकर पांडेय, अजय पटेल, प्रतीक श्रीवास्तव, गोविन्द राय, राहुल राय, अरविन्द सिंह सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा प्रकोष्ठ के लोग शामिल थे। पीएम मोदी के जीत पर मलिन बस्ती मलदहिया में ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकालकर और मिठाई बाट कर जीत का जश्न मनाया गया।