MENU

भीषण गर्मी और बदलते पर्यावरणीय परिवेश में वृक्ष ही एक मात्र मानव मित्र : बाबा प्रकाशध्यानानन्द



 05/Jun/24

वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवाँ रमना के परिसर में आज विश्व पर्यावरण के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने प्रतीक के रुप में आज शमी का एक वृक्ष लगाकर अभियान का प्रारम्भ किया। उक्त अवसर पर विद्यालय समूह के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि हरे पेड़ों की कटाई ने मानव जीवन को खतरे में डाल दिया है। आज जरुरत है सभी को अपने आसपास पेड़ लगाने की। यह पेड़ ही पर्यावरण के रक्षक हैं। अतः हमें इनका संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए। भीषण गर्मी, बदलते पर्यावरणीय परिवेश में वृक्ष ही वह एक मात्र मित्र जो मानव को शीतलता, आक्सीजन और हरियाली के रुप में नया जीवन दे सकते है।

उक्त अवसर पर विद्यालय समूह के प्रधानाचार्यगण सीएस सिंह, डॉ ए.के. चौबे, रचना अग्रवाल, आशा यादव, हवलदार यादव, हेमा चौबे, एस. के. शर्मा, अमित कुमार, अनुराग मिश्रा, नज्मा अंसारी, पुनीता पाठक, सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी इत्यादि लोगों की उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2001


सबरंग