वाराणसी के आकाश इन्स्टीट्यूट के समीद दीपक ने NEET-UG-2024 में 715 अंक (AIR 216) पाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसके अलावा एकता ने 710 अंक (AIR 383), निशाद 710 अंक (AIR 502) हासिल किया। चंदन कुमार ने 705 अंक (AIR 867), प्रतीक 705 अंक (AIR 905) रैंक, अखिल पटेल ने भी 705 अंक (AIR 1169) रैंक कौस्तुभ ने भी 705 अंक (AIR 1243) रैंक एवं भाव्या गुप्ता ने भी 705 अंक (AIR 1352) रैंक हासिल कर पूर्वांचल को गौरवान्वित किया है।
इस मौके पर संस्था के निदेशक विष्णु देव तिवारी एवं आनन्द प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि 10 छात्र 705+ अंक एवं AIR 1200 के अन्दर हैं। 21 छात्र 700+ अंक एवं AIR 2000 के अन्दर है, 120 छात्र 675+ अंक एवं AIR 12000 के अन्दर रैंक एवं 325 छात्र 640+ अंक AIR 32000 के अन्दर प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया जो कि किसी भी संस्था के लिए अभूतपूर्व कीर्तिमान है। नीट यूजी 2024 के परिणाम आते ही कोचिंग मंडी में स्वयं को सर्वश्रेष्ठ बताने की होड़ मची हुई है। ऐसे में एक दैनिक अखबार में ए प्लस एजुकेयर नाम की कोचिंग ने सौरभ सि̘ह को सि̘टी टॉपर घोषित किया है जिसका खंडर करते हुए आकाश के निदेशक विष्णु देव तिवारी ने कहा कि यह एक भ्रामक विज्ञापन है जबकि समीद दीपक ने NEET-UG-2024 में 715 अंक (AIR 216) पाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है अन्य बच्चों ने भी हमारे कोचिंग से बेहतरीन परिणाम लाये हैं।
संस्था के निदेशकद्वय ने उत्कृष्ट सफलता प्राप्त किए छात्र/छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है।